व्यवसायी के घर में लटकता मिला नौकरानी का शव जांच में जुटी पुलिस

व्यवसायी के घर में लटकता मिला नौकरानी का शव जांच में जुटी पुलिस

उप्र बस्ती जिले के शहर कोतवाली के पचपेड़िया मार्ग पर पटेल चौक के पास स्थित एक व्यवसायी के घर में नौकरानी का काम करने वाली 22 वर्षीय युवती का शव गुरुवार की सुबह पंखे से लटकता मिला। वह घर के प्रथम तल पर बने कमरे में रहती थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाए। सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि व्यापारी हेमंत सालवानी के घर में मृतका तीन-चार साल से घरेलू नौकरानी के तौर पर काम करती थी। गुरुवार की सुबह उसका शव चद्दर के फंदे से पंखे के सहारे लटकता मिला। घटनाक्रम से जुड़े हर पहलु की जांच की जा रही है।
हेमंत सालवानी बेकरी का व्यवसाय करते हैं। प्लास्टिक काम्पलेक्स में उनकी फैक्ट्री है। शहर के पचपेड़िया मार्ग पर चौधरी रेस्टोरेंट के करीब उनका घर है। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के धोबी टोला दक्षिण दरवाजा निवासी राजेन्द्र प्रसाद की बेटी दीप्ति (22) उनके घर नौकरानी के तौर पर काम करती थी। पिता राजेन्द्र प्रसाद भी सालवानी परिवार से तीन-चार दशकों से जुड़े हैं। वर्तमान में उनके घर पर चौकीदार का काम करते हैं। सुबह से शाम तक यहां रहने के बाद रात में घर चले जाते हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात में दीप्ति घर के प्रथम तल पर बने कमरे में सोने गई थी। गुरुवार की सुबह देर तक जब वह नहीं उठी तो आवाज लगाई गई। कमरे में पहुंचने पर दीप्ति का शव फंदे से लटकता देख सभी के होश उड़ गए। सूचना पाकर चौकी प्रभारी पटेल चौक बृजमोहन सिंह मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। सीओ सिटी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी।

Back to top button