गणेश वंदना कर खत्री सभा की महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज

 

प्रयागराज । खत्री सभा महिला मंडल प्रयाग कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा हरियाली तीज का सफल रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,जिसमे समाज की महिलाओं ने भाग लिया दीप प्रज्वलन,जाति गान,गणेश वंदना से कार्य कर्म की शुरुआत हुई,बीच बीच में प्रश्नोत्तर का भी दौर चला।सभी ने कार्यकर्म को खूब सराहा अध्यक्ष रीना कपूर,मलिका , दीपा ,कीर्ति, रसना,शिखा ,सोनी, अंजनी,दीपाली ,रजनी,ऋतु,पूजा, अंजू पूजा और कार्यक्रम कार्यक्रम संयोजिका श्वेता टंडन और नेहा कक्कड़ के सहयोग से कार्यकर्म सम्पन्न हुआ।

Back to top button