टीएमसी सांसद की मांग से पार्टी के अंदर और बाहर मचा है राजनीतिक हड़कंप

अशोक झा, कोलकाता: वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता और राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार करने और उनसे पूछताछ करने की मांग करके हड़कंप मचा दिया है। उक्त घटना को लेकर केवल राज्य ही नहीं, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी विरोध जताया जा रहा है. मामले में न्याय व दोषियों को सजा दिलाने की मांग करने वालों का राज्यसभा के सदस्य व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखेंदु शेखर राय पहले भी समर्थन जता चुके हैं। इसी बीच राय ने जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप राय और कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को सीबीआइ हिरासत में लेकर पूछताछ की मांग की, जिसको लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. एक तरफ उनकी पार्टी के नेता ही राय के बयान का विरोध कर रहे हैं, जबकि विपक्षी दलों ने उनकी मांग का जायज ठहराया है।
क्या कहा टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर ?
तृणमूल सांसद ने सोशल मीडिया के मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि “सीबीआइ को एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस आयुक्त और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए. सीबीआइ को निष्पक्षता से काम करना चाहिए. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस आयुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी है, ताकि पता चल सके कि किसने और क्यों यह कहानी गढ़ी कि महिला चिकित्सक ने आत्महत्या की थी. क्यों हॉल की दीवार तोड़ी गयी? किसकी सह ने राय (मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय राय) को प्रभावशाली बनाया? क्यों जासूसी कुत्तों का इस्तेमाल तीन दिन के बाद किया गया? 100 ऐसे सवाल हैं, जिस पर वे बात करें.”
टीएमसी महासचिव कुणाल घोष ने बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
तृणमूल सांसद राय की इस मांग पर पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि “मैं भी आरजी कर हॉस्पिटल में हुई घटना न्याय की मांग करता हूं, लेकिन कोलकाता पुलिस आयुक्त को लेकर तृणमूल सांसद की मांग का पुरजोर विरोध करता हूं. जहां तक मुझे पता है कि हॉस्पिटल में हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद ही उन्होंने (पुलिस आयुक्त ने) अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है. निजी तौर पर सीपी अपना काम कर रहे थे और जांच सकारात्मक दिशा में थी. उनको लेकर सोशल मीडिया पर इस तरह का पोस्ट दुर्भाग्यपूर्ण है, जो मेरी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की ओर से किया गया.”
विपक्षी दलों ने मांग का समर्थन जताया: कांग्रेस की ओर से सुखेंदु शेखर राय की मांग का समर्थन किया गया है। उनकी ओर से कहा गया कि यह सराहनीय है कि तृणमूल नेता राय ने इस जघन्य अपराध को छिपाने के कथित प्रयासों का विरोध किया है. कांग्रेस की राज्य इकाई की प्रवक्ता सौम्य आइच राय ने कहा, “मैं सुखेंदु शेखर राय के सत्तारूढ़ पार्टी में होने के बावजूद इस रुख के लिए उनका आभार व्यक्त करती हूं.” मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता डॉ सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि वामपंथी पार्टी पिछले कई दिन से वही मांग कर रही है, जो राय ने की है.
परिवार ने पहले ही कहा था फोन पर बताया गया बेटी ने की आत्महत्या: जूनियर महिला चिकित्सक के माता-पिता पहले ही दावा कर चुके हैं कि उन्हें नौ अगस्त की सुबह फोन करके बताया गया था कि उनकी बेटी ने उस अस्पताल में आत्महत्या कर ली है, जहां वह काम करती है. हालांकि, कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल मीडिया के समक्ष पहले ही कह चुके हैं कि पुलिस बल की ओर से किसी ने भी माता-पिता को फोन करके यह नहीं बताया गया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. अपराध के समय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष से तीन दिनों तक लगातार यानी रविवार को भी सीबीआइ ने पूछताछ की है.

Back to top button