फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले चार जालसाज गिरफ्तार
नोएडा। फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले चार जालसाजों को कोतवाली फेज वन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये जालसाज खुद को आईएएस बताकर किसी तरह का काम कराने के बहाने पैसे लेते थे। चारों आरोपियों में एक आईएएस बता कर ठगी करता था तो दो लोग उसके गनर बनते थे। वहीं एक चालक होता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 फर्जी आईएएस विजिटिंग कार्ड, 1 रिवाल्वर, 6 कारतूस, 1 पिस्टल, टेबलेट, 4 मोबाइल व स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है।
कोतवाली फेज वन पुलिस की टीम ने बृहस्पतिवार को फर्जी आईएएस बनकर ठगी करने वाले आरोपियों देवरिया निवासी कृष्ण प्रताप सिंह, फरीदाबाद निवासी प्रवीन, मैनपुरी निवासी सतेन्द्र व सचिन पाठक को हरौला चौकी के पास तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। कृष्ण प्रताप सिंह बीए पास है और यह खुद को आईएएस बताता था। जिस वक्त पुलिस ने कृष्ण प्रताप को पकड़ा तो उसने खुद को गृह मंत्रालय का ज्वाइंट डायरेक्टर बताया था। जब बैच पूछा गया तो सकपका गया। इसके बाद पुलिस ने दबोच लिया। वहीं इस गिरोह में शामिल प्रवीन व सचिन पाठक दोनों फर्जी आईएएस का गनर के रूप में दिखाता था। सतेंद्र चालक बनकर रहता था। गिरफ्तार आरोपी कई लोगों से संपर्क करता था और खुद को गृह मंत्रालय का ज्वाइंट डायरेक्टर बताकर किसी तरह का भी काम कराने का झांसा देता था। कई बार फर्जी कागजात भी तैयार कर दे देता था। पूछताछ में पता चला कि मुख्स आरोपी कृष्ण प्रताप सिंह के दादा ब्लॉक प्रमुख भी रहे हैं।