एचडब्ल्यूसी से जुड़े कर्मचारी व अधिकारी को डीएम ने किया सम्मानित

एचडब्ल्यूसी से जुड़े कर्मचारी व अधिकारी को डीएम ने किया सम्मानित

उप्र बस्ती जिले में नेशनल एनक्वास सर्टिफिकेट प्राप्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) से जुड़े कर्मियों व अधिकारियों को मंगलवार को डीएम ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि इसी प्रकार अन्य सेंटर के कर्मी भी कार्य करें, ताकि सर्टिफिकेट के हकदार वह भी हों।
जिले सांऊघाट के दुदराक्ष, हर्रैया के बरहपुर, मरवटिया के सिकरा पठान, व रुधौली के दसिया एचडब्ल्यूसी को हाल ही में एनक्वास सर्टिफिकेट के लिए चुना गया था। इन सेंटरों को इनाम भी प्राप्त हुआ है। तीन साल तक इन सेंटरों को 1.27 लाख रुपये सालाना मिलेंगे। यह बजट सेंटर के बेहतरी के लिए खर्च किए जाएंगे।
डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में 31 कर्मियों-अधिकारियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया। इन सभी सेंटरों से संबंधित ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, एएनएम, सीएचओ को सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है। इसके अलावा सीएमओ डॉ. आरएस दूबे, जिला क्वालिटी परामर्शदाता डॉ. अजय कुमार, नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. एके गुप्ता को भी सम्मानित किया गया है।

Back to top button