मणिपुर में उग्रवादी कर रहे रॉकेट लांचर से हमला, एक की मौत पांच घायल
बांग्लादेश बॉर्डर से अशोक झा: मणिपुर में उग्रवादियों ने शुक्रवार को राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री के बिष्णुपुर जिले स्थित आवास समेत दो स्थानों पर रॉकेट दागे. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार का हमला राज्य में रॉकेटों के इस्तेमाल का पहला ज्ञात मामला है, जब 17 महीने पहले संघर्ष शुरू हुआ था। जबकि ड्रोनों को पहली बार हथियार के रूप में इस्तेमाल किए जाने के छह दिन बाद ही यह हमला किया गया था। इन हमलों में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 5 अन्य घायल हो गए. इन हमलों के बाद मणिपुर सरकार ने शनिवार (7 सितंबर) को मणिपुर में स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी है. इन हमलों में 13 साल की एक लड़की समेत पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं। इस हमले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार का हमला राज्य में रॉकेटों के इस्तेमाल का पहला ज्ञात मामला है, जब 17 महीने पहले संघर्ष शुरू हुआ था. जबकि ड्रोनों को पहली बार हथियार के रूप में इस्तेमाल किए जाने के छह दिन बाद ही ये हमला किया गया था। हमले को लेकर मणिपुर पुलिस ने एक बयान जारी किया है. ‘कुकी उग्रवादियों ने बिष्णुपुर जिले के दो स्थानों पर नागरिक आबादी के बीच लंबी दूरी के रॉकेट दागे। जवाबी कार्रवाई में उग्रवादियों के 3 बंकर नष्ट: इस हमले के बाद पुलिस टीमों और अतिरिक्त सुरक्षा बलों ने इलाके से सटे पहाड़ी रेंज में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया जिसके बाद उग्रवादियों के 3 बंकर नष्ट कर दिए गए। इस अलावा अब हवाई निगरानी रखने के लिए सैन्य हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। कानून और व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठकें आयोजित की गई हैं। हमले को लेकर मणिपुर पुलिस ने एक बयान जारी किया है। आज कुकी उग्रवादियों ने बिष्णुपुर जिले के 02 (दो) स्थानों पर नागरिक आबादी के बीच लंबी दूरी के रॉकेट दागे। पुलिस ने अपने बयान में आगे कहा कि हमले एक में मोइरांग फिवांगबाम ले इकाई के एक वरिष्ठ नागरिक आरके रबेई (78) की मृत्यु हो गई और बिष्णुपुर जिले के मोइरांग खोइरू लेइकाई में 06 (छह) अन्य नागरिक घायल हो गए. पुलिस दल और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके से सटे पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान चलाने के लिए भेजा गया है. मुआलसांग गांव में 02 बंकर और चूड़ाचांदपुर के लाइका मुआलसौ गांव में 01 बंकर (कुल 03 बंकर) नष्ट कर दिए गए।पुलिस ने अपने बयान में आगे बताया कि इसके अलावा, एसपी सहित बिष्णुपुर जिले की पुलिस टीमें उस इलाके में पहुंचीं, जहां संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी की. लेकिन पुलिस दल ने मजबूती से जवाबी कार्रवाई की और हमले को विफल कर दिया। हवाई गश्त करने के लिए सैन्य हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि रॉकेट को दोपहर करीब 3.30 बजे मोइरांग शहर में पूर्व मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग सिंह के घर पर एक इम्प्रोवाइज्ड लॉन्चर का इस्तेमाल करके दागा गया। रॉकेट आवास परिसर में मीटरों की दूरी पर और उनके घर से कुछ इंच की दूरी पर गिरा, जिससे धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारी कर रहे 72 वर्षीय मैतेई व्यक्ति आरके रबेई सिंह की मौत हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री के पांच रिश्तेदार, जिनमें एक 13 वर्षीय लड़की भी शामिल है, घायल हो गए।जिरीबाम जिले में एक बार फिर हिंसा हुई है. कुकी और मैतेई समूहों के बीच भारी गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई। संदिग्ध लोगों ने एक मकान में आग भी लगा दी है. सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल पर भारी गोलीबारी जारी है।