गौर थाना क्षेत्र के एक ही गांव में दो घरों को चोरों ने खंगाला
गौर थाना क्षेत्र के एक ही गांव में दो घरों को चोरों ने खंगाला
उप्र बस्ती जिले के गौर थानाक्षेत्र के छितहा गांव में सोमवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। छितहा निवासी गीता ने बताया कि सोमवार की रात घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए। घर में रखा बेटी और बहू के कान का कुंडल, झुमकी, अंगूठी, मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल, दो झुमकी सहित अन्य कीमती सामान उठा ले गए। दूसरी घटना उसी रात गांव के रामतौल के घर अंजाम दी। चोर घर के पीछे की खिड़की पर लगी जाली को तोड़कर घर में घुस गए। पेटी में रखे उनकी बहू के कीमती जेवरात को उठा ले गए। राम तौल के अनुसार सुबह जब मैं जागा तो घर के पीछे गया। देखा खिड़की की जाली टूटी थी और दरवाजा खोला गया तो घर में सामान बिखरा पड़ा हुआ था। प्रभारी निरीक्षक रामकुमार राजभर ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर छानबीन शुरू कर दी है।