ममता बनर्जी ने कहा है कि वह लोगों की खातिर इस्तीफा देने को तैयार

जूनियर डॉक्टर का हड़ताल लगातार जारी, गतिरोध जारी

अशोक झा, कोलकोता: बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पिछले महीने ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से राज्य सरकार की बातचीत आज भी नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हड़ताली डॉक्टरों से बातचीत करने के लिए दो घंटे तक इंतजार करती रहीं लेकिन डॉक्टर बातचीत करने नहीं आए। इस गतिरोध पर ममता बनर्जी ने कहा है कि वह लोगों की खातिर मैं इस्तीफा देने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं लोगों की खातिर मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं। आरजी कर अस्पताल की डॉक्टर की हत्या मामले में मैं भी भी न्याय चाहती हूं।” उन्होंने कहा, “मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगती हूं, जिन्हें उम्मीद थी कि आज आरजी कर गतिरोध खत्म हो जाएगा।”राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने हड़ताल समाप्त करने का आह्वान किया है. राज्य के मुख्य सचिव मनोज मंत ने गुरुवार को आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों को नबान्न बातचीत के लिए आमंत्रित किया था।जूनियर डॉक्टरों का 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नबान्न पहुंच गया है, लेकिन प्रदर्शनकारी डॉक्टर बातचीत लाइव टेलीकास्ट की मांग कर रहे हैं, लेकिन राज्य प्रशासन ने इससे इनकार कर दिया है। इससे बातचीत को लेकर दोनों पक्षों के बीच गतिरोध बना हुआ है। बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर की रेप और मौत के मामले पर बवाल मचा हुआ है। ममता बनर्जी ने दो घंटे तक कॉन्फ्रेंस हॉल में अकेले बैठकर डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल का इंतजार किया, लेकिन वह नहीं पहुंचे। इसके बाद सीएम ममता कॉन्फ्रेंस हॉल से निकल गईं। ममता बनर्जी के अकेले बैठे रहने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि हड़ताली डॉक्टरों से बातचीत के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं और ममता बनर्जी अकेले ही बैठकर उनका इंतजार कर रही हैं।
मुख्य सचिव ने बताया कि हमारे अधिकारी उनसे बात कर रहे हैं। लगभग डेढ़ घंटे से सीएम उनका इंतजार कर रही हैं। हमने उन्हें समझाने की कोशिश की है कि लाइव स्ट्रीमिंग के बिना मीटिंग के लिए आएं और सब कुछ रिकॉर्ड किया जाएगा। सीएम शाम 5 बजे तक इंतजार कर रही हैं, लेकिन हर चीज की एक सीमा होती है। हम सुरक्षा और बुनियादी ढांचे और हर चीज के बारे में बात करने के लिए तैयार हैं। हम उनकी बात सुनने के लिए तैयार हैं।

Back to top button