कुछ कट्टर लोग कहते हैं ‘मोदी मर जा’ लेकिन देश कह रहा है ‘मोदी मत जा’ – नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यालय पर तीन राज्यों का चुनाव परिणाम आने के बाद गुरुवार को कहा कि बीते वर्षों में भाजपा मुख्यालय ऐसे अनेक अवसरों का साक्षी बना है। कुछ कट्टर लोग कहते हैं ‘मोदी मर जा’ लेकिन देश कह रहा है ‘मोदी मत जा’।
आज हमारे लिए जनता जनार्दन को विनम्रता से नमन करने का एक और अवसर आया है।मैं त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड की जनता का सर झुकाकर वंदन करता हूं, उनका आभार व्यक्त करता हूं।हमारे कुछ शुभचिंतक भी हैं जिन्हें इससे तकलीफ है कि आखिर भाजपा के जीतने का राज क्या है? अभी तक के परिणाम आने तक मैंने टीवी तो नहीं देखा और यह भी नहीं देखा कि EVM को गाली पड़नी शुरू हुई है या नहीं।