झांसी में शराब पीकर हुडदंग मचाने वाला झांसी का दरोगा सस्पेण्ड

 

झांसी। शराब पीकर ढाबे मे खाने को लेकर हुडदंग मचाने वाले झांसी के एक सब इंस्पेटर को एसपी ने सस्पेण्ड कर दिया। दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के भी आदेश दिये गये हैं।
झांसी के उल्दन थाने मे तैनात दरोगा प्रभाकांत साहू ने शहर के एक ढाबे मे विना अनुमति के शराब पी। इसके बाद खाने को लेकर ढाबा मालिक से झगडने लगा। ढाबे के कर्मचारियों ने उसे घेर लिया, और बीडियो बनाकर वायरल कर दिया। शिकायत झांसी के कार्यवाहक एसपी ग्यानेन्द्र कुमार से भी की गयी। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये दरोगा को सस्पेण्ड कर दिया। विभागीय कार्यवाही के आदेश भी जारी कर दिये गये है।

Back to top button