क्रिकेट टूर्नामेंट -सेमीफाइनल में पहुंची पुलिस एकादश टीम विधायक अजय सिंह ने किया पुरस्कृत
क्रिकेट टूर्नामेंट -सेमीफाइनल में पहुंची पुलिस एकादश टीम विधायक अजय सिंह ने किया पुरस्कृत
उप्र बस्ती जिले में मखौड़ा मनवर महोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन शुक्रवार को मैच का शुभारंभ विधायक अजय सिंह और एसडीएम हर्रैया गुलाब चंद्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला मैच नरसिंहपुर बनाम पुरैना के बीच खेला जा रहा था। इसी दौरान बारिश होने से मैच को करीब आधा घंटा रोकना पड़ा। जिससे खिलाड़ियों में मायूसी छा गई। नियमानुसार नरसिंहपुर को विजयी घोषित कर दिया गया।त्रिलोकपुर बनाम धुसौनिया के बीच हुए कांटे के मैच में धुसौनिया एक रन से हार गई। त्रिलोकपुर की टीम 57 रन ही बना सकी। तीसरा मुकाबला मुरादीपुर बनाम भलुहिया के बीच खेला गया। मुरादीपुर की टीम ने निर्धारित आठ ओवर के खेल मे पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रनों का स्कोर खड़ा किया। भलुहिया छह ओवर में महज 72 रन ही बना पाई। चौथे मैच में श्रीपतपुर ने 52 रन 5.3 ओवर में बनाकर मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान प्रमुख के के सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशुतोष प्रताप सिंह उर्फ छोटे सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता वरुण सिंह, अर्जुन सिंह प्रधान, रामललित पांडे, विनोद गुप्ता, प्रवीन कुमार, भरत सिंह, सुनील सिंह आदि मौजूद थे।