चौकी प्रभारी पर कार्रवाई के लिए टंकी पर चढ़ा दिव्यांग

चौकी प्रभारी पर कार्रवाई के लिए टंकी पर चढ़ा दिव्यांग

उप्र बस्ती जिले की लालगंज पुलिस चौकी के प्रभारी रामभवन प्रजापति पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज पीड़ित दिव्यांग राकेश कुमार गुरुवार की सुबह लालगंज स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। साथ ही एक डिब्बे में उसने पेट्रोल भी ले रखा था। चौकी प्रभारी पर पिटाई का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई करने के साथ ही प्रकरण में केस दर्ज किए जाने की मांग करते हुए धमकी दी कि अगर उसकी मांग नहीं मानी गई तो आत्महत्या दाह कर लूंगा। सूचना पर जुटी भीड़ ने प्रकरण की जानकारी लालगंज थाने पर दी है।
थोड़ी देर बाद थानाध्यक्ष टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मान-मनौव्वल का दौर चला, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद दिव्यांग राकेश से विधायक महादेवा दूधराम व एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने फोन पर बात की। राकेश ने चौकी प्रभारी को निलंबित करने के साथ केस दर्ज कराने की मांग की। विधायक व एसपी स्तर से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद वह नीचे उतरा।

Back to top button