सिद्धार्थनगर में धान खरीद में घोटाले के आरोप में दो क्रय केंद्र प्रभारी गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर में धान खरीद में घोटाले के आरोप में दो क्रय केंद्र प्रभारी गिरफ्तार

उप्र सिद्धार्थनगर जिले में धान खरीद में 1.45 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला करने वाले दो क्रय केंद्र प्रभारियों को शुक्रवार को बांसी कोतवाली, एसओजी व सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम था।

एसपी प्राची सिंह ने पुलिस कार्यालय में खुलासा किया कि सहायक विकास अधिकारी प्रदीप कुमार विकास खंड मिठवल ने 10 अगस्त को बांसी कोतवाली में उप्र सहकारी संघ नेउसा विकास खंड मिठवल के क्रय केंद्र प्रभारी अच्युतानन्द मणि त्रिपाठी और शिवानन्द मणि त्रिपाठी क्रय केंद्र प्रभारी उप्र सहकारी संघ जीवा विकास खंड मिठवल पर केस दर्ज कराया था।

आरोप है कि अच्युतानन्द मणि त्रिपाठी ने किसानों से 10340 कुंतल धान खरीदा था, जबकि संबद्ध मिल को 6885.650 कुंतल धान की ही सप्लाई दी थी। शेष 3454.350 कुंतल धान मिल को प्रेषित नहीं किया था। इसका शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 80,48,635 रुपये है। सहायक विकास अधिकारी द्वारा बार-बार प्रयास करने पर सिर्फ एक लाख रुपये ही जमा किया गया। शेष 79,48,635 रुपये जमा नहीं किए गए।

Back to top button