छात्रा की अश्लील फोटो वायरल करने धमकी और चार लाख रुपया मांगने के आरोप दो महिलाओं समेत छह के खिलाफ केस दर्ज
छात्रा की अश्लील फोटो वायरल करने धमकी और चार लाख रुपया मांगने के आरोप दो महिलाओं समेत छह के खिलाफ केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा के बाबा को पौत्री की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने और उसेक ववज में चार लाख रुपया मांगने के आरोप कोतवाली पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह के खिलाफ बीएनएस और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी तहरीर में कोतवाली क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग ने बताया कि जुलाई से लेकर कई तिथियों में उनके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया। मेरी पौत्री शहर के एक कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा है। मैसेज में कहा गया कि चार लाख रुपया दे दो, नहीं तो पौत्री की अश्लील फोटो को वायरल कर दूंगा। मैंने एवाइड किया तो मेरे बेटे के मोबाइल पर भी इसी प्रकार का मैसेज आने लगा। लगातार धमकी दी जाने लगी। उसके बाद पौत्री और परिवार के अन्य सदस्यों के मोबाइल पर भी मैसेज भेजा जाने लगा। इस शिकायत पर पुलिस ने मैसेज भेजने वाले नंबरों को साइबर सेल को दिया। साइबर सेल ने नंबरों को ट्रेस किया तो एक महिला और दो पुरूष कोतवाली थानाक्षेत्र के निवासी हैं तो एक महिला और दो पुरूष पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। कोतवाली पुलिस ने युवती के बाबा की तहरीर पर कोतवाली क्षेत्र की रूखसार खातून उर्फ मंतशा, उसके पिता मन्ना खां, भाई शादाब खां तथा पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र निवासी फैजाद खां, जहां आरा और सलाम खां के खिलाफ धारा 352, 351 बीएनएस और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच में पता चला कि यह सभी छह सदस्य एक ही परिवार व रिस्तेदार हैं। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।