दवा व्यापारी नियमों का पालन करते करे व्यापार डरने की नही जरूरत – मोहम्मद जमील सिद्दीकी
दवा व्यापारी नियमों का पालन करते करे व्यापार डरने की नही जरूरत - मोहम्मद जमील सिद्दीकी
उप्र सिद्धार्थनगर डुमरियागंज कस्बे के एक मैरेज हाल में रविवार को दवा विक्रेता समिति की ओर से वार्षिक कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के तमाम दवा व्यापारी शमिल हुए। दवाओं की उपलब्धता, सुलभ व्यापार, सामाजिक रूप से मरीज के हित व व्यवहार को सक्षम बनाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यशाला में वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला। सहायक आयुक्त औषधि बस्ती मंडल नरेश मोहन दीप ने कहा कि दवा व्यापारी नियमों का पालन करते हुए कार्य करें। किसी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने रिकॉर्ड सुरक्षित रखें, दवा का सदुपयोग समझते हुए अपना कार्य करें। जरूरतमंदों तक दवा मिले।
समस्याओं के समाधान के लिए दवा विक्रेता समिति के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने कहा कि दवा विक्रेता समिति को और मजबूत करने की जरूरत है। प्रत्येक दवा व्यापारी दुकानदार के साथ संगठन हर स्तर से जुड़कर कार्य कर रहा है। सामाजिक रूप से सम्मान दिलाने व भय मुक्त वातावरण में कार्य करने के लिए संगठन संकल्पित है। किसी भी प्रकार के निरीक्षण होने पर दुकानदार अपनी दुकान न बंद करते हुए सहयोग देने का कार्य करें और विश्वास जीतने पर ही व्यापार में भी सफलता हासिल होगी। ड्रग इंस्पेक्टर एनके सिंह, कमलेश दुबे, डॉ मोहम्मद वासिफ आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष सत्येंद्र वीर सिंह भाटिया व संचालन राम प्रकाश गौतम ने किया। इस अवसर पर मलिक अब्दुल सलाम, श्रीप्रकाश, मनीष मिश्र, राजाराम, सुरेंद्र गुप्त, संदीप अग्रहरि, दिलीप, मुस्ताक अहमद, रविंद्र पाल, जयप्रकाश आदि रहे।