बस्ती जिले में चोरो के अंतरजनपदीय गैंग के सरगना समेत आठ गिरफ्तार

बस्ती जिले में चोरो के अंतरजनपदीय गैंग के सरगना समेत आठ गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले के कलवारी पुलिस ने स्वॉट व सर्विलांस सेल की टीम ने अंतरजनपदीय गैंग के सरगना समेत आठ शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता करके खुलासा किया बताया कि इस गैंग का सरगना रमेश निषाद निवासी औशानपुर माझा थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर है। उसके खिलाफ बस्ती और अम्बेडकरनगर में 11 मुकदमें दर्ज हैं। इस गैंग ने कलवारी व लालगंज थानाक्षेत्र में चोरी की सात घटनाओं को अंजाम दिया है।
एसपी ने बताया कि इस गैंग की धरपकड़ के लिए कलवारी थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के साथ प्रभारी स्वॉट टीम उमाशंकर त्रिपाठी को लगाया गया था। मुखबिर की सूचना पर सातों आरोपितों को भोयर से और एक अन्य आरोपी को चमनगंज चौराहे के पास से शनिवार को दबोच लिया। इनके कब्जे से चोरी की घटनाओं से संबंधित करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात, 20980 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त तीन बाइक और चोरी में प्रयुक्त उपकरण व हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार इस गैंग ने कलवारी के छरदही में चोरी की घटना को अंजाम देने के साथ ही स्कूलों को भी निशाना बनाया। बाइक की वारदातों में भी यह गिरोह शामिल रहा। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
————-
चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह में शामिल सदस्यों के खिलाफ अलग-अलग जिलों में कुल 24 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। गैंग लीडर रमेश निषाद अंबेडकरनगर के इब्राहिमपुर थाने का गैंगस्टर है। उसके खिलाफ इस थाने में चार मुकदमें दर्ज हैं। वहीं बस्ती के कलवारी व लालगंज थाने में चोरी समेत अन्य धाराओं में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं आरोपी रामगुलाब उर्फ खुशबू, अजय निषाद निवासी पड़रिया (रोसया बाजार) थाना धनघटा संतकबीरनगर, सोनू निषाद निवासी पड़रिया (बलुहवा) थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर, कन्हैया निवासी नकहा थाना धनघटा संतकबीरनगर, शिवकुमार निवासी गोपालपुर थाना दुबौलिया बस्ती के खिलाफ कलवारी व लालगंज थाने में चोरी व अन्य धाराओं में छह मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी मोहम्मद सारिम उर्फ टिड्डी निवासी छज्जापुर थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर के खिलाफ बस्ती व अंबेडकनगर के अलीगंज थाने में सात मुकदमें पंजीकृत हैं। आठवें आरोपी विनोद कुमार सोनी निवासी ईश्वरनगर इल्फातगंज थाना इब्राहिमपुर जनपद अंबेडकरनगर के खिलाफ कलवारी में एक मुकदमा दर्ज है।

Back to top button