ननिहाल में रहने वाली युवती से घर में घुसकर दुष्कर्म मुकदमा दर्ज
ननिहाल में रहने वाली युवती से घर में घुसकर दुष्कर्म मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में अपने ननिहाल में रह रही एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। पुलिस ने गांव के ही रहने वाले आरोपी राजकिशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। दुबौलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का इसी थानाक्षेत्र के एक गांव में ननिहाल है। जहां वह करीब दस साल से रह रही है। युवती का आरोप है कि 28 अगस्त की रात में वह अपने कमरे में सो रही थी। तभी इसी गांव का रहने वाला राजकिशोर उसके कमरे में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह उसके चंगुल से छूट कर युवती ने शोर मचाया तो आरोपी कमरे से भाग निकला। दुबौलिया पुलिस ने आरोपी राजकिशोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी गांव से फरार है।