रहस्यमय तरीके से गायब 8 माह के बच्ची का शव सोक पिट से शव बरामद

पुलिस अधीक्षक के घटना स्थल के बारीकी से किये गये निरीक्षण के दो घंटे बाद मिला शव 

 

गोण्डा। मां के पास से रात सोते में 8 माह की बच्ची सगुन अचानक हुई थी गायब परिजनो सहित क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओ के साथ जंगली जानवर को लेकर लोग संसकित थे लेकिन पुलिस अधीक्षक के पहुंचने के दो घंटे बाद घर के पीछे बने सोक पिट से बच्ची का शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच मे जुटी हुई है।

परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अभईपुर के मजरा मेहरबानपुरवा के रहने वाले सीताराम गौतम का पुरा परिवार शनिवार रात अपने घर के छत के ऊपर सोया हुआ था।उनकी बहु भी अपने आठ माह की बच्ची सगुन के साथ सोई हुई थी सुबह लगभग तीन बजे आंख खुली तो बच्ची रहस्यमय तरीके से गायब थी। बच्ची को गायब देख परिजनो मे कोहराम मच परिजनो ने तत्काल डायल पुलिस 112 को सूचना दी मौके पर डायल पुलिस के साथ थानाध्यक्ष दिनेश सिंह सहित सीओ करनैलगंज डाक्टर उमेश्वर प्रताप सिंह वन दारोगा डीएन सिंह व वन सुरक्षा प्रहरी राजेन्द्र मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल की। लापता बच्ची की तलाश के लिए पुलिस की डॉग स्क्वायड व फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में जुट गई।लोग जंगली जानवर को लेकर संसकित थे लेकिन बच्ची का कुछ पता न चल सका।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मौके पर घटना स्थल का  बारीकी से निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को तमाम टिप्स दिए गये थे। उनके जाते ही घर पीछे पीछे बने सोक पिट से पानी निकलवाने पर बच्ची का शव बरामद हो गया।

इस सम्बध में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

उमेश्वर प्रभात सिंह क्षेत्रधिकारी करनैलगंज ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही। घटना खुलासा किया जायेगा।दो दिनो से तरह तरह के कयासो पर लगा विराम पुलिस अब इस पहेली को सुलाझाने मे जुटी हुई है।

Back to top button