बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से चोरी ट्रैक्टर-ट्रॉली 24 घंटे में पुलिस ने किय बरामद,एक गिरफ्तार

बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से चोरी ट्रैक्टर-ट्रॉली 24 घंटे में पुलिस ने किय बरामद,एक गिरफ्तार

उप्र बस्ती शहर के मड़वानगर टोल प्लाजा के पास स्थित भवन सामग्री की दुकान के सामने खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली शनिवार रात चोरी हो गई। जिसे रविवार रात प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे व प्रभारी एसओजी जनार्दन प्रसाद की टीम ने नगर थाने के ओम फिलिंग सेंटर के पास से बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा करने पर अधिकारियों ने टीम को शाबाशी दी। पुरानी बस्ती थाने के हर्दिया बुजुर्ग निवासी मंजीत ने तहरीर दिया कि कोतवाली क्षेत्र के मड़वानगर में उसकी भवन सामग्री की दुकान है। जहां पर रोज ट्रैक्टर-टॉली खड़ी रहती थी। 30 मार्च की रात करीब 11 बजे से एक बजे के बीच किसी ने वह ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। निरीक्षक विजय कुमार दूबे, जनार्दन प्रसाद एसओजी प्रभारी, एसआई जयविंद यादव, हेड कांस्टेबल इरशाद, रमेश यादव, धर्मेन्द्र कुमार, चन्दन भारती, धीरज कुमार यादव, प्रदीप सिंह, शिवचरण व राघवेंद्र प्रताप सिंह की टीम को पता चला कि मंजीत की दुकान के पास इंटरलाकिंग ईंट बनाने वाले प्लांट पर ट्रैक्टर चलाने वाला दुबौलिया थानाक्षेत्र के नारायणपुर निवासी अश्वनी यादव नाम का ट्रैक्टर चालक उसी रात से गायब है। पुलिस ने उसके बारे में छानबीन शुरू किया तो कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई। इसी दौरान पकड़ा गया अश्वनी यादव ने ट्रैक्टर-ट्रॉली का सौदा भी कर दिया था। उसने ट्रॉली कलवारी थानाक्षेत्र के गाना के पास किसी के हाथ 60 हजार में बेच दिया था मगर रुपये नहीं मिले थे। जबकि ट्रैक्टर का 95 हजार रुपये में सौदा करके नगर कस्बे के दक्षिणी छोर पर पेट्रोलपंप के पास लाकर खड़ा किया था। पुलिस टीम ने उसे दबोचकर ट्रैक्टर और ट्रॉली बरामद कर लिया।

Back to top button