बीडीए चमकाएगा गली मोहल्ले की सड़के
बीडीए चमकाएगा गली मोहल्ले की सड़के
उप्र बस्ती जिले में बीडीए ने डारीडीहा चौराहे से भदेश्वरनाथ रोड के किनारे एलईडी लाइट, सेंट बेसिल्स एचडीएफसी एटीएम से डॉ. विवेक सचान के घर तक सीसीरोड व नाली, मड़वानगर में पंकज चौधरी के मकान से महेन्द्र नाथ के घर तक सीसीरोड व नाली, कटरा में पंकज श्रीवास्तव के मकान से मिश्रा भवन कटरा तक सीसीरोड व नाली, भूअर निरंजनपुर में महुली मार्ग से चौहान हार्डवेयर से ग्रामीण आबादी तक सीसीरोड व नाली, खीरीघाट भटोलवा काली मंदिर से बुद्धनगर बोर्ड तक इंटरलाकिंग व नाली, मनहनडीह सिंह में बिल्डिंग मैटेरियल के बगल से अयोध्या तिवारी के बगल गली तक सीसीरोड व नाली, विनय शुक्ला के मकान से सेंट बेसिल्स रोड तक इंटरलाकिंग व नाली, सुभाष तिराहे से नेहरू तिराहे तक मालवीय रोड के बीच बने डिवाइडर पर आयरन रेलिंग के मरम्मत व पेंटिंग का कार्य, खीरीघाट काली माता मंदिर से बेचन की दुकान तक सीसीरोड व नाली, खीरीघाट में कौशलनगर बोर्ड से सेंट बेसिल्स बाउंड्रीवाल तक सीसीरोड व नाली, संजय शुक्ल के मकान से संतोष उपाध्याय के मकान तक इंटरलाकिंग व नाली निर्माण, मोहल्ला कटरा में मिश्र भवन से बब्बू गारमेंट तक एनएच तक नाली की मरम्मत कार्य भी टेंडर हुआ है। यह सभी काम सी, डी व ई श्रेणी के ठेकेदारों को कराना होगा।