खुद को पुलिस बताकर महिला से उड़ाए सोने के दो कंगन
खुद को पुलिस बताकर महिला से उड़ाए सोने के दो कंगन
शहर कोतवाली के गांवगोड़िया निवासी ध्रुव धीमन ने तहरीर में बताया है कि उनकी सास उर्मिला बरनवाल की उम्र करीब 75 साल है। वह अक्सर बाजार मोहल्ले के ही रहने वाले एक रिक्शेवाले के साथ जाया करती है। बीते 29 अगस्त की सुबह वह कुछ काम से गांधीनगर स्थित गल्ला मंडी गई थीं। यहां से रिक्शा पर लौट रही थीं। उनके अनुसार थोड़ा आगे बढ़ने पर दो बाइक पर सवार चार लोग आए और खुद को पुलिसवाला बताते हुए बातचीत करने लगे। सभी ने सादे कपड़े पहने हुए थे। बोले कि शहर में चोर सक्रिय है और आप खुलेआम सोने का कंगन पहनकर रिक्शे से जा रही है। इसे उतार कर अंदर रखिए।
इसके बाद उर्मिला बरनवाल ने हाथ से सोने के कंगन निकाले और उसे अपने हैंड बैग में रख लिया। इस पर आपत्ति जताते हुए उच्चक्कों ने कहा कि ऐसे कंगन में मत रखिए और यह कहते हुए कंगन कागज में लपटने के नाम पर ले लिया। इसके बाद कागज में दूसरा कंगन लपेट कर उन्हें दे दिया और असली दोनों कंगन लेकर चंपत हो गए। घटनाक्रम से सहमी उर्मिला ने इसकी जानकारी परिवारीजनों को दी। सूचना पाकर पुलिस भी थोड़ी देर में पहुंच गई। घटनास्थल के पास स्थित एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में घटनाक्रम कैद हो गया है। पुलिस इसकी मदद से बदमाशों को ट्रेस करने में जुटी है।