मिशन शक्ति फेज -5 चरण के तहत छात्र/छात्राओं एवं आमजन को किया गया जागरूक

 

गोण्डा। जिले के विकास खंड पंडरी कृपाल के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंडरी कृपाल मे मिशन शक्ति के तृतीय चरण के तहत लैंगिक समानता निबंध चित्रकला रंगोली वाद विवाद प्रतियोगिता मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता व साइबर क्राइम के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम तथा करियर काउंसलिंग सत्रों का आयोजन किया गया और बच्चों को जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर पुलिस सेवा 112, एम्बुलेंस सेवा 102, 108 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व 1090 महिला हेल्पलाइन के बारे में बताया गया। बालिकाओं द्वारा नारे के तहत मिशन शक्ति का संदेश पहुँचाया गया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश पम्पलेट व वैनर के माध्यम से जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में नई पहल परियोजना समन्वयक विजय शुक्ल ब्लॉक समन्वयक अलका सिंह, प्रधानाध्यापिका प्रिया चतुर्वेदी व समस्त शिक्षक स्टाफ तथा 93 बालिका एवं 70 बालकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Back to top button