रौता लूटकांड का हुआ खुलासा चालक ही निकला मास्टरमाइंड

रौता लूटकांड का हुआ खुलासा चालक ही निकला मास्टरमाइंड

उप्र बस्ती शहर में अधिवक्ता के घर दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। लूट की वारदात का मास्टरमाइंड अधिवक्ता सुरेन्द्र मोहन वर्मा का कार चालक निकला। पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार की सुबह अमहट के पास पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय भेजा गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। शुक्रवार की सुबह वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाइक सवार अमहट पुल से गुजर रहे हैं। इस बीच पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों गाड़ी मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। एसपी के अनुसार पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम व पता रामदेव यादव उर्फ प्रिंस निवासी महरीपुर थाना नगर और राजेश निवासी करमा थाना पुरानी बस्ती बताया। दोनों ने 11 सितंबर को रौता पुलिस बूथ के पास किए गए लूटपाट का जुर्म कबूला। आरोपितों के पास से पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नौ पीली धातु के गहने, 12500 रुपये नकद, दो अदद मोबाइल फोन, घटना प्रयुक्त किए गए लोहे का सब्बल, अपाची बाइक शामिल है।मोबाइल, 12500 रुपये, अपाची बाइक बरामद की।

पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम शहर की सनसनीखेज लूटकांड का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 25 हजार रुपये इनाम देने का ऐलान किया है। खुलासा करने वाली टीम में एसएचओ कोतवाली विनय पाठक, गजेन्द्र प्रताप सिंह, उमाशंकर तिवारी, शशिकांत, रमेश यादव, दुर्गविजय सिंह, राकेश मिश्र, शशिशेखर सिंह, ज्वाला सिंह, अनंत यादव, अमरीश, मनीष, गौरव, साजिद, गजेन्द्र, देवेन्द्र, धर्मेन्द्र, रमेश, किशन, अभिलाष व सुभेन्द्र तिवारी शामिल रहे।

Back to top button