दोस्त ने दो हजार रूपये के लिए की थी दिलीप की हत्या
दोस्त ने दो हजार रूपये के लिए की थी दिलीप की हत्या
उप्र बस्ती जिले के बभनान कस्बे के जमुनहा बाजार में हत्या कर झाड़ियां के बीच फेंके गए शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार उधारी के दो हजार रुपए वापस न करने पर दिवंगत का दोस्त ही दिलीप को शराब पिलाकर उसपर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दिया। शुक्रवार को पुलिस ने दिलीप के हत्यारे को बभनान रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास से गिरफ्तार कर लिया ।
गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र में पडने वाले बभनान कस्बे के जमुनहा बाजार में सोमवार की सुबह छपिया पुलिस ने एक लगभग 25 वर्षीय युवक का शव झाड़ियां के बीच बरामद किया था। परिवार के लोगो ने हत्या कर शव झाड़ियां के बीच फेंके जाने की आशंका जताई थी। मौके पर पहुंचे दिवंगत के भाई राकेश ने दिवंगत की पहचान दिलीप कुमार निवासी मकोईया थाना खोड़ारे जनपद गोंडा के रूप में की थी। दिवंगत के नाक से खून व सर सहित शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर में गंभीर अंदरुनी चोट आने की पुष्टि भी हुई थी।पुलिस ने दिवंगत की पत्नी कल्यानी के तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गई और हत्यारे का पता लगाने लगी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दिलीप की हत्या करने वाला खोड़ारे थाना क्षेत्र का नेतौरी मौज मकोईया निवासी राजमन पुत्र राम शंकर बभनान रेलवे स्टेशन के पश्चिमी समपार फाटक के पास मौजूद है ।सूचना पर मौके पर छपिया पुलिस सहित यसओजी की टीम पहुंच गई। पुलिस देख वह भागने लगा बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।आरोपित ने बताया कि दिलीप उसका दोस्त था और वे दोनों दिल्ली में रहकर पेंटिंग और पीओपी का कार्य करता था। वही दिलीप ने उससे दो हजार रुपए उधार लिया था। उधार दिया हुआ रुपया बार-बार मांगने के बाद भी वह रुपया देने में आनाकानी करता था। जिससे वह खिन्न हो गया व 29 जून को दिलीप को फोन करके जमुनहा बुलाया उसे शराब पिलाकर गोदाम के पीछे ले जाकर नशे के हालात में ईंट पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।
गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र में पडने वाले बभनान कस्बे के जमुनहा बाजार में सोमवार की सुबह छपिया पुलिस ने एक लगभग 25 वर्षीय युवक का शव झाड़ियां के बीच बरामद किया था। परिवार के लोगो ने हत्या कर शव झाड़ियां के बीच फेंके जाने की आशंका जताई थी। मौके पर पहुंचे दिवंगत के भाई राकेश ने दिवंगत की पहचान दिलीप कुमार निवासी मकोईया थाना खोड़ारे जनपद गोंडा के रूप में की थी। दिवंगत के नाक से खून व सर सहित शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर में गंभीर अंदरुनी चोट आने की पुष्टि भी हुई थी।पुलिस ने दिवंगत की पत्नी कल्यानी के तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गई और हत्यारे का पता लगाने लगी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दिलीप की हत्या करने वाला खोड़ारे थाना क्षेत्र का नेतौरी मौज मकोईया निवासी राजमन पुत्र राम शंकर बभनान रेलवे स्टेशन के पश्चिमी समपार फाटक के पास मौजूद है ।सूचना पर मौके पर छपिया पुलिस सहित यसओजी की टीम पहुंच गई। पुलिस देख वह भागने लगा बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।आरोपित ने बताया कि दिलीप उसका दोस्त था और वे दोनों दिल्ली में रहकर पेंटिंग और पीओपी का कार्य करता था। वही दिलीप ने उससे दो हजार रुपए उधार लिया था। उधार दिया हुआ रुपया बार-बार मांगने के बाद भी वह रुपया देने में आनाकानी करता था। जिससे वह खिन्न हो गया व 29 जून को दिलीप को फोन करके जमुनहा बुलाया उसे शराब पिलाकर गोदाम के पीछे ले जाकर नशे के हालात में ईंट पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।