भोजपुरी फ़िल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की कथित मौत में समर सिंह उर्फ समरजीत सिंह गाजियाबाद से गिरफ्तार
वाराणसी। भोजपुरी फ़िल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की कथित मौत में समर सिंह उर्फ समरजीत सिंह गाजियाबाद से गिरफ्तार हो गया है। वाराणसी में भोजपुरी अभिनेत्री आकांशा दुबे की मौत मामले में पुलिस ने सिंगर समर सिंह में राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसायटी से किया गिरफ्तार। वाराणसी पुलिस ने की कार्रवाई। चार दिन पहले आया था। इससे पहले नोएडा जाने की बात आई सामने।
गुरुवार को ही भोजपुरी फ़िल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की कथित मौत के प्रकरण में मृतका की माता मधु दुबे ने जरिए अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर विवेचना के पर्यवेक्षण करने व केस डायरी को मय विवेचक तलब करने का प्रार्थना पत्र दिया है जिस पर अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी व वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार तिवारी व वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद पाठक ने बहस किया।बहस के बाद न्यायालय मुंसफ तृतीय शक्ति सिंह ने थाना सारनाथ से प्रार्थना पत्र के प्रकाश में आख्या मांगी है, आख्या रिपोर्ट मांगी जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई तथ्यों को छुपाया जाने पर पहले ही पुलिस की काफी किरकिरी हो चुकी है और अब अधिवक्ताओं द्वारा विवेचना के पर्यवेक्षण की मांग किए जाने से पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है और कोई भी प्रतिक्रिया देने से बच रहा है।