समाज के आइकॉन को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल मंच पर कल मिलेगा अवार्ड

सभी क्षेत्र में अपने काम से अग्रवाल समाज की पहचान देने वाले सम्मानित होकर दिखाएंगे नया पथ

अशोक झा, सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर भारत में पहली बार अग्रवाल समाज के उन व्यक्तित्वों को अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल मंच सम्मानित करने जा रहा है जो अपने अपने क्षेत्रों में समाज का मान और सम्मान बढ़ाने का काम किया है। रविवार की शाम ऐसे धुरंधरों को अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल मंच आइकॉन अवार्ड से सम्मानित करेगा। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। इसके मुख्य अतिथि होंगे प्रताप चंद्र (पीसी) अग्रवाल। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल मंच के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष हरेंद्र लोहिया और कार्यक्रम संयोजक राधेश्याम सिंघल ने बताया की मैं काफी दिनों से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूं। आज बहुत सारे शिष्य विदेशों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनूठे कार्य के बल पर समाज का नेतृत्व कर रहे है। अग्रवाल समाज देश हो या विदेश अपने सेवामुलक कार्य और महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर चल लोगों के प्रेरणाश्रोत बनते रहे है। उनकी निष्ठा और सेवा से दूसरे समाज के लोग तो उन्हें महत्व देते है ,पर समाज में ही वह घर की मुर्गी दाल बराबर ही माने जाते है। आज अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल मंच समाज के उन हीरों( धुरंधरों) को चुन- चुन कर आइकॉन अवार्ड के रूप में सम्मानित करने का एक छोटा सा प्रयास कर रहे है। इस सम्मान के लिए मंच ने अपने अपने क्षेत्र बंगाल समेत बिहार के सीमावर्ती से समाज का मान और सम्मान बढ़ाने वाले को चयनित किया है। समाज को ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले महिला सशक्तिकरण,समाजसेवा, स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण, राजनीति, शिक्षा, योग, अनुशासन, लेखन, व्यापार आदि में अग्रणी भूमिका निभाते रहे है। जिन्होंने अग्रवाल समाज की पहचान दी है। इसमें चंद्रप्रकाश सिंघल, महावीर चाचान, किशोर मारोदिया, संजय सिंघल, प्रवीण अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, गोपाल धानुका, कमल अग्रवाल, सिविका मित्तल, शालनी डालमिया, डॉ विद्यावती अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, डॉक्टर समर्थ अग्रवाल, सुशीला देवी अग्रवाल, सुशील मित्रुका, केसरी चंद्र अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, ईश्वर अग्रवाल, पंकज बंसल, सुलोचना मानसी अग्रवाल , बैजू अग्रवाल, अवंतिका अग्रवाल, धीरज गोल्यान आदि को इस मंच ने सम्मानित करने प्रण लिया है। मंच का मानना है की यह सम्मान आगे चलकर समाज के युवाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाला बनेगा।

Back to top button