साढू के घर आये साढू ने पहले पिलाई शराब फिर कर दी गला रेतकर हत्या,पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी 

 

गोण्डा।साढू ने साढू को घर से सौ मीटर दूर स्थित आम के बाग में बैठकर शराब पिलाई उसके बाद धार दार हथियार से गला रेत दिया किसी तरह खुन से लथपथ साढू की घर पहुंचते ही मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।

इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भवानीपुर खुर्द निवासी लाल जी 40 का रिश्ते मे लगने वाला साढू कनिया निवासी ग्राम रामपुर खगई कोतवाली देहात कई दिनो से अपने साढू के यहा रह रहा था। शुक्रवार शाम लगभग सात बजे दोनो घर साथ निकले घर से लगभग 100 मीटर दूर आम की बाग में बैठकर शराब पी नशा काफी चढ जाने पर दोनो में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।तभी छोटे साढू कनिया ने धारदार हथियार से लालजी का गला रेत दिया। उसके गले से काफी खून बहने लगा।ग्रामीणो की मानें तो गंभीर अवस्था में घायल लालजी किसी तरह गिरते-पड़ते घर पहुंचा जहां उसकी मौत हो गयी।इस बीच ग्रामीणो ने आरोपी को पकड लिया था ।उसके बाद परिजन उसे नजदीकी बलरामपुर हास्पिटल लेकर पहुंचे जहां पर डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। परिजनो ने भवानीपुर खुर्द चौकी पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने मौका -ए- वारदात पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया है।थाना प्रभारी शेष मणि पाण्डेय ने बताया है की आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है शव बलरामपुर हास्पिटल के मरचरी मे रखा है पोस्टमार्टम की कार्रवाई बलरामपुर से होगी।

शनिवार दोपहर को अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज रावत ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बताया है की मृतक के पुत्र के लिखित तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।

Back to top button