आजमगढ़ जिले में एसआईटी जांच में मिले 219 मदरसे फर्जी
तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन व प्रभात कुमार के साथ तत्कालीन रजिस्ट्रार जावेद असलम पर कार्रवाई की सिफारिश
लखनऊ। कागजों में चल रहे मदरसों की प्रदेश में चल रही SIT जांच में आजमगढ़ जिले में बड़े पैमाने पर फर्जी मदरसे मिली है। आजमगढ़ के 313 मान्यता प्राप्त मदरसों के बारे में हुई शिकायत में 219 मदरसे पाए गए फर्जी। SIT जांच में आजमगढ़ जिले में 219 मदरसे पाए गए अस्तित्व विहीन। इसमें से 39 अस्तित्व विहीन मदरसों को मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत सरकारी धन का भुगतान भी किया गया। अस्तित्व विहीन मदरसों के प्रबंधकों व शिक्षकों के खिलाफ एसआईटी ने की FIR दर्ज कराने की संस्तुति की है। फर्जी अभिलेखों के माध्यम से 180 मदरसों का डाटा,पोर्टल पर भी अपलोड किया गया था। एसआईटी ने जांच रिपोर्ट में संबंधित अधिकारियों / कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है। तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन व प्रभात कुमार के साथ तत्कालीन रजिस्ट्रार जावेद असलम भी जांच में दोषी पाए गए हैं। इनके ऊपर अस्तित्वहीन मदरसों को मान्यता देने व वित्तीय लाभ पहुंचाने का आरोप है। आजमगढ़ के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से 4 मदरसों की पुनः जांच कराने की सिफारिश की है।