संतकबीरनगर में ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद

संतकबीरनगर में ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद

उप्र संतकबीरनगर कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पर सरौली में स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम पर एसओजी टीम ने बुधवार की देर शाम छापा मार कर काफी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद किया। सूचना पर एसडीएम, सीओ, तहसीलदार मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक पुलिस टीम ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो गोदामों में रखे अवैध पटाखों को वाहनों से ढो कर पुलिस लाइन ले गई। पुलिस टीम के मुताबकि करीब तीन डीसीएम अवैध पटाखा बरामद हुआ है।

पुलिस टीम की पूछताछ में खलीलाबाद शहर के सरौली निवासी लालचंद जायसवाल पुत्र भगवती ने बताया कि उसके बेटे राहुल जायसवाल के नाम से स्टेट ट्रांसपोर्ट कंपनी संतकबीरनगर संचालित है। व्यापारी लखनऊ के एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से दाल, चावल, साइकिल, इनवर्टर बैट्री आदि सामान उसके ट्रांसपोर्ट कंपनी को भेजते हैं। पिछले एक सप्ताह से व्यापारियों का पटाखा वाहनों से लखनऊ की ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए से उसके ट्रांसपोर्ट के गोदाम में भेजा जा रहा है। इसमें गोरखपुर, घघसरा, खलीलाबाद, महुली आदि क्षेत्रों के रहने वाले करीब 25 से 30 व्यापारियों का पटाखा है। पटाखा हाईवे के किनारे के गोदाम और सरौली गांव के गोदाम में रखा गया है। गोरखपुर जाने के लिए डीसीएम से पटाखा आया था। उसी दौरान पुलिस की टीम पहुंच गई और उसके दोनों गोदामों की जांच पड़ताल की। डीसीएम में लदे पटाखा के अलावा उसके गोदाम में 125 गत्ता पटाखा होने का अनुमान है। ट्रांसपोर्ट कंपनी उसकी होने से बिल्टी शुल्क 50 रुपये और दस रुपये प्रति गत्ता रुपये मिलता है। उसकी तो सिर्फ ट्रांसपोर्ट कंपनी है। पटाखा तो व्यापारियों ने बुक करके उसके ट्रांसपोर्ट कंपनी में मंगाया है। दशहरा के बाद व्यापारी अपना-अपना पटाखा यहां से ले जाने की जानकारी दिए थे।
स्टेट ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम पर एसडीएम शैलेश दूबे, सीओ अजीत चौहान, तहसीलदार जनार्दन प्रसाद, नायब तहसीलदार प्रियंका त्रिपाठी, एसओजी प्रभारी सर्वेश राय, कोतवाल सतीश सिंह, अग्निशमन अधिकारी अशोक यादव, कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज दुर्गविजय सिंह, मगहर चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल के साथ काफी संख्या पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक ट्रांसपोर्ट कंपनी के लोग पटाखा के निर्माण, बिक्री और परिवहन का लाइसेंस मांगने पर नहीं दिखा सके। पटाखा ज्वलनशील होता है। ऐसे में बरामद अवैध पटाखा को कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी करने के बाद गड्ढा खोदवा कर पटवा दिया जाएगा। देर रात तक पुलिस टीम कार्रवाई करने में जुटी रही

Back to top button