भाई के नाम पर मेल आइडी से ईमेल भेजकर साढ़े चार लाख रुपए ठगी लिए

नोएडा के फेज थाना क्षेत्र के क्रीमी फूडस लिमिटेड के संदीप अग्रवाल से साइबर ठगों ने 4.50 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने उनके भाई के नाम पर मेल आइडी से मेल भेजकर ठगी की वारदात की। पीड़ित ने थाने में साइबर ठगी का केस दर्ज कराया है। पुलिस ठगों की तलाश में जुटी है।
सेक्टर 136 के संदीप अग्रवाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पांच अक्तूबर को उनके मेल आइडी पर उनके भाई के नाम से बनी मेल आइडी से एक मेल आया। ठगों ने उनके भाई के नाम पर दुरुपयोग करते हुए 4.50 लाख रुपये का पेमेंट करने को बोला। पीड़ित ने भाई के दिए हुए बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर कर दी। इससे पीड़ित को शक हुआ तो उन्होंने अपने भाई से मेल और रुपये पहुंचने को लेकर जानकारी की तो उनके भाई ने मेल करने और रुपये मंगाने से मना कर दिया। इससे पीड़़ित को अपने साथ ठगी होने का अंदेशा। पीड़ित ने साइबर सेल और थाना पुलिस से मामले की शिकायत की। फेज दो थाना प्रभारी निरीक्षक विध्यांचल तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Back to top button