Basti News: बिना रजिस्ट्रेशन आई सेंटर को सीएमओ ने किया सील
Basti News: बिना रजिस्ट्रेशन आई सेंटर को सीएमओ ने किया सील
उप्र बस्ती जिले में सीएचसी दुबौलिया के अंतर्गत विशेषरगंज बाजार में बिना पंजीकरण के संचालित आई सेंटर पर सीएमओ ने कार्रवाई की है। निरीक्षण के दौरान कोई वैध कागजात नहीं मिलने पर अस्पताल को सील कर दिया गया है।
सीएमओ डॉ. आरएस दूबे दोपहर बाद विशेषरगंज बाजार पहुंचे। यहां आरएन आई सेंटर की जांच की। जांच के दौरान कोई वैध कागजात अस्पताल की ओर से प्रस्तुत नहीं किया जा सका। ऐसे में सीएमओ ने उसे तत्काल सील करा दिया। बताया कि संचालक को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर संबंधित पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण के कोई भी अस्पताल, क्लीनिक संचालित होते पाए जाएंगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डॉ. सुशील कुमार, डॉ. बृजेश शुक्ला आदि मौजूद रहे। सीएमओ के निरीक्षण की सूचना पर बाजार समेत आसपास में हड़कंप मचा रहा।
सीएमओ डॉ. आरएस दूबे दोपहर बाद विशेषरगंज बाजार पहुंचे। यहां आरएन आई सेंटर की जांच की। जांच के दौरान कोई वैध कागजात अस्पताल की ओर से प्रस्तुत नहीं किया जा सका। ऐसे में सीएमओ ने उसे तत्काल सील करा दिया। बताया कि संचालक को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर संबंधित पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण के कोई भी अस्पताल, क्लीनिक संचालित होते पाए जाएंगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डॉ. सुशील कुमार, डॉ. बृजेश शुक्ला आदि मौजूद रहे। सीएमओ के निरीक्षण की सूचना पर बाजार समेत आसपास में हड़कंप मचा रहा।