बस्ती मंडल के सभी सीएचसी पर खुलेगा कॉल सेंटर-कमिश्नर अखिलेश सिंह
बस्ती मंडल के सभी सीएचसी पर खुलेगा कॉल सेंटर-कमिश्नर अखिलेश सिंह
उप्र बस्ती मंडल के आयुक्त कार्यालय में बृहस्पतिवार को कमिश्नर अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। कमिश्नर ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि प्रसूताओं को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करें। हर स्वास्थ्य इकाई पर ऐसी सुविधा सुनिश्चित हों जहां जाने के बाद मरीजों को बिना लाभ के ना लौटना पड़े। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए कॉल सेंटर खोला जाए।
एनएचएम के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि कॉल सेंटर मंडल के सभी सीएचसी पर हो। वहां नियमित ड्यूटी लगाई जाए। प्रत्येक गर्भवती का फीडबैक लिया जाए। उन्हें सभी जांच और सरकारी संस्था में ही प्रसव के लिए प्रेरित किया जाए। टीकाकरण और प्रसव की संभावित तिथि नोट करते हुए संबंधित ब्लॉक अधिकारी को सूचित करें। कहा कि निशुल्क अल्ट्रासाउंड का लाभ प्रत्येक गर्भवती को मिले ऐसा प्रयास किया जाए।
एनएचएम के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि कॉल सेंटर मंडल के सभी सीएचसी पर हो। वहां नियमित ड्यूटी लगाई जाए। प्रत्येक गर्भवती का फीडबैक लिया जाए। उन्हें सभी जांच और सरकारी संस्था में ही प्रसव के लिए प्रेरित किया जाए। टीकाकरण और प्रसव की संभावित तिथि नोट करते हुए संबंधित ब्लॉक अधिकारी को सूचित करें। कहा कि निशुल्क अल्ट्रासाउंड का लाभ प्रत्येक गर्भवती को मिले ऐसा प्रयास किया जाए।
इसके लिए टोकन सुविधा में तेजी लाएं। गैर संचारी रोग अभियान में प्रत्येक 30 वर्ष के ऊपर लोगों की जांच जरूर कराएं। बीपी से लेकर सुगर और अन्य जांच कराएं। समय से उनका उपचार कराते हुए स्वस्थ बनाएं। उन्होंने कहा कि जिन स्वास्थ्य इकाइयों में डॉक्टर नही हैं, वहा पद भरने के लिए वॉक इंटरव्यू के जरिये एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती कराएं। जेई, एईएस, डेंगू समेत अन्य जांच के लिए पैथालॉजी की व्यवस्था बेहतर हो। ढिलाई न होने पाए। शत-प्रतिशत टीकाकरण बच्चों और गर्भवती महिलाओं का सुनिश्चित किया जाए। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिले। इसके लिए प्रेरित किया जाए। जेएसवाई भुगतान, आशा भुगतान समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की। निर्माण कार्यों पर तेजी लाने के निर्देश दिए। टेलीकंसल्टेशन में डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रहे इसके लिए सभी सीएमओ को सख्त हिदायत दी गई। संचालन एनएचएम के मंडलीय कोआर्डिनेटर अरविंद पांडेय ने किया। इस दौरान एडी हेल्थ बस्ती मंडल डॉ. विनीता राय वर्मा, सीएमओ बस्ती डॉ. आरएस दूबे, डीपीएम बस्ती राकेश पांडेय, डॉ. वीके सोनकर, डॉ. एके वर्मा, डॉ. विनोद कुमार समेत सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर के सीएमओ, यूनीसेफ समेत अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।