Basti News: साधु के वेश में भिक्षा मांग रहे पकड़े गए तीन मुस्लिम हुआ चालान

Basti News: साधु के वेश में भिक्षा मांग रहे पकड़े गए तीन मुस्लिम हुआ चालान

उप्र बस्ती जिले के नगर थानाक्षेत्र के नरायनपुर के सिसवारी कुंवर ढरियवा गांव में भगवाधारी साधू के रूप में भीख मांगने पहुंचे शक के आधार पर गुरुवार को ग्रामीणों ने पकड़ कर डायल 112 पर काल करके नगर थाना पुलिस को सौंपा है। सभी कथित साधू गुरुवार को ग्राम ठरियवा भेलवल थाना नगर में घर-घर जाकर भीख मांग रहे थे। ग्राम निवासी सोनू सिंह ने साधू जानकर पहले उनको भिक्षा दी।
जब इनसे जाति पूछा तो तीनों अपने आप को हिंदू बताने लगे, हिंदू में कौन सी जाति के हैं तो इस बात पर सकपका गए इधर उधर देखने लगे। कड़ाई करने पर तीनों ने बताया कि वह मुस्लिम जाति से जुड़े हुए हैं। इस पर सोनू ने पूर्व ग्राम प्रधान नागेन्द्र सिंह व उनके साथ आए विजयभान सिंह को लेकर नगर थाने पहुंचे। पुलिस से कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
पुलिस ने तत्काल सी प्लान एप की मदद से उनके बताए गए पते की पहचान कराई तो तीनों मुस्लिम निकले।
हदीस पुत्र बगेदन निवासी सेमरी थाना गोला गोरखपुर, ललकू पुत्र बगेस निवासी महेशपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर तथा फूल मोहम्मद पुत्र सरजान निवासी जगतमाझा थाना एकौना जनपद देवरिया के चिह्नित किए गए। इनके द्वारा ग्रामीण इलाके में भिक्षाटन कहीं कोई बड़ी साजिश तो नहीं है। इसकी भनक मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हो गईं।
थानाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत शांतिभंग की धारा 170 के तहत चालान कर मजिस्ट्रेट के पास भेज दिया। बताया कि अभी ग्रामीणों की तरफ से कोई तहरीर उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। फिर भी उनका शांतिभंग के अंदेशा के तहत चालान कर उनके ऊपर नजर रखी जा रही है। इस मामले में एएसपी ओपी सिंह ने कहा कि साधु वेश में पकड़े गए संदिग्ध मुस्लिमों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी कुछ बताना जल्दबाजी होगी।

Back to top button