8 करोड़ का प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, एक गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सिलीगुड़ी यूनिट ने की कारवाई

अशोक झा, सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सिलीगुड़ी यूनिट ने एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। फोर्स‌ ने आठ करोड़ रुपये मूल्य की मादक पदार्थ मिश्रित कफ सीरप की एक बड़ी खेप जब्त की है।
एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने शनिवार दोपहर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 31 अक्टूबर की रात से एक नवंबर के बीच एसटीएफ की सिलीगुड़ी यूनिट की टीम ने फांसीदेवा थाना क्षेत्र के विधाननगर इलाके के मुरुलिगाछ चेक पोस्ट के पास तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने एक ट्रक से 54 हजार से अधिक ईस्कफ नामक मादक पदार्थ मिश्रित कफ सीरप की बोतलें बरामद कीं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है।इस मामले में असम के चिरांग जिले का निवासी अबू ताहिर (36 वर्ष) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार व्यक्ति एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी रैकेट का हिस्सा है। बरामद खेप को झारखंड से असम की ओर ले जाया जा रहा था। इसे ट्रक में बड़ी मात्रा में मार्बल पाउडर (वॉल पुट्टी) के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा था ताकि कफ सीरप पर किसी का ध्यान न जाए। एसटीएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी के लिए इस्तेमाल किए गए ट्रक को भी जब्त कर लिया है। इस मामले में फांसीदेवा थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Back to top button