नौबस्ता में जय गुरुदेव सत्संग समारोह का हुआ आयोजन
गोण्डा। जिले के वजीरगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत नौबस्ता के मेला मैदान में जय गुरुदेव सत्संग समारोह का आयोजन हुआ। आयोजन में जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज दास महाराज ने मौजूद अनुयायियों को प्रवचन में कहा कि यह अनमोल मानव शरीर परमात्मा का बनाया हुआ सच्चा हरि मंदिर है। असली कुदरती काबा यही है। 24 घंटे आकाशवाणी अनदहवाशी गुंजायमान हो रही है। इसी आकाशवाणी पर जो आत्माएं जिसे सन्तों ने शब्द या नाम कहा उतार कर लाई गई अब उसका संबंध उस आकाशवाणी से टूट गया। जब आपको प्रभु प्राप्ति वाले सन्त, महात्मा और फ़कीर मिल जायेंगे तो शब्द को जोड़ने वाले साधना का मार्ग दे देंगे और आपका जीवन सफल हो जायेगा। संस्थापक अपनी जन जागरण यात्रा के 82 वें पड़ाव पर आये थे। उन्होंने समाज में व्याप्त हिंसा व अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति का कारण अशुद्ध खान पान बताया और अपील की कि मांसाहार छोड़कर शाकाहारी बनें। शराब जैसे धातक नशों का पारित्याग करें। चारित जैसे धन का संग्रह करें आंखों में मां- बहन बेटी की पहचान क़ायम रखें। अच्छे समाज के निर्माण में सहयोग करें। महाराज ने 8 से 12 दिसम्बर तक जय गुरुदेव आश्रम मथुरा में आयोजित वार्षिक भंडारा सत्संग मेला में भाग लेने का निमंत्रण अपने अनुयायियों को दिया। सत्संग में शान्ति व सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से डटा रहा। इस मौके पर धर्मराज यादव, ध्रुव सिंह राणा, आनन्दिता सिन्हा, सुरेश श्रीवास्तव, गंगा प्रसाद, शिवराम यादव, सहयोगी संगत जिला अंबेडकर नगर के रामलखन यादव, उत्तराखंड के पूरनलाल गंगवार समेत संस्था के कई पदाधिकारी वह प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे। सत्संग आयोजन में दीपेंद्र सिंह का सहयोग रहा। कार्यक्रम के बाद जागरण यात्रा अगले पड़ाव बंधवा चौराहा ब्लॉक वजीरगंज के लिए प्रस्थान कर गई।