केएमपी एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग 10 लोग जिंदा जले ,25 से अधिक घायल
केएमपी एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग 10 लोग जिंदा जले ,25 से अधिक घायल
वृन्दावन से दर्शन कर चंडीगड़,पंजाब जा रहे थे श्रद्धालु।
शुक्रवार-शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे हुआ हादसा।
नूंह।
नूंह जिले तावडू उपमंडल की सीमा से गुजर रहे कुंडली-मानेसर-पलवल-एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार-शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां श्रद्धालुओं से भरी एक चलती बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई। बस में सवार 10 लोग जिंदा जल गए, जबकि दो दर्जन से अधिक बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। देर रात चलती बस में आग लगते देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के पास कोई उचित प्रबंध नहीं होने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे का शिकार हुए लोग पंजाब और चंडीगढ़ के बताए जा रहे है जो मथुरा,वृन्दावन से दर्शन कर अपने घर जा रहे। हादसे की सूचना पाकर पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारणिया घटनास्थल पर पहुंचे और पुरे मामले की जानकारी जुटाई। बस में सवार कुछ घायल महिलाओं ने बताया कि बीते शुक्रवार को वह एक टूरिस्ट बस किराए पर कर बनारस,मथुरा और वृन्दावन दर्शन करने के लिए निकले थे। बस में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 60 श्रद्धालु सवार थे। सभी आस-पास के रिश्तेदार थे ,जिनमें कुछ पंजाब के लुधियाना,होशियारपुर तो कुछ चंडीगढ़ के रहने वाले थे। शुक्रवार को वह
बस में सवार होकर केएमपी रोड़ से वापिस अपने घर लौट रहे थे। शुक्रवार-शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे जब बस नूंह जिले की सिमा में पहुंची उसी दौरान बस में आग लग गई। बस में आग लगते देख आस-पास रहने वाले ग्रामीणों ने आवाज लगाई लेकिन बस नहीं रुकी। जिसके बाद कुछ लोगों ने बाइक से बस का पीछा कर चालक को इसकी सुचना दी। जब चालक द्वारा बस को रोका गया,तब तक बस में आग काफी फेल चुकी थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना देकर न केवल आग को बुझाने का प्रयास किया बल्कि बस में फसे हुए लोगों को भी बाहर निकाला। लोगों का कहना है कि सुचना के काफी देर बाद पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में 8 लोग जिन्दा जल गए,वहीं दो दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से आग में झुलस गए। पुलिस ने मोके पर एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को नूंह के नल्हड मेडिकल कॉलेज और गुरुग्राम सहित कई अस्पातलों में भर्ती कराया है। जिनमें से कुछ जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है।
क्या कहती है पुलिस
इस हादसे की सुचना पाकर मौके पर नूंह पुलिस कप्तान रात को दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पुरे मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस कप्तान ने बताया कि इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं करीब दो दर्जन लोग घायल हुए है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है। अभी यह साफ नहीं हो पाया कि आग किस कारण से लगी है। फिलहाल पुलिस पूरी मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है।
फोटो कैप्शन,नूंह।
केएमपी रोड पर खड़ी जली हुई बस।
——————————————–
राजीव प्रजापति