Basti News: एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह के शिकायत पर सुनील कुमार को मिला जिला गन्ना अधिकारी का प्रभार
Basti News: एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह के शिकायत पर सुनील कुमार को मिला जिला गन्ना अधिकारी का प्रभार
उप्र, बस्ती जिले में उप गन्ना आयुक्त आयुक्त परिक्षेत्र लखनऊ के कार्यालय से संबंद्ध जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार को बस्ती के जिला गन्ना अधिकारी मंजू सिंह के अवकाश से वापस आने तक बस्ती का मिला प्रभार दिया गया है।
अपर गन्ना आयुक्त प्रणय सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बस्ती की जिला गन्ना अधिकारी मंजू सिंह एक अगस्त से 29 अक्टूबर 2024 यानी 90 दिवस का बाल देखभाल अवकाश स्वीकृत करते हुए उनके वित्तीय कार्यों के अधिकारों का चार्ज जिला गन्ना अधिकारी गोरखपुर को, जबकि अन्य कार्यों के लिए ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बस्ती अमरनाथ दुबे को प्रभारी जिला गन्ना अधिकारी बस्ती के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए गए थे। 29 अक्टूबर के बाद भी मंजू सिंह के वापस न आने व अवकाश की अवधि बढाए जाने के लिए आवेदन करने के बाद मामले में सदस्य विधान परिषद स्नातक क्षेत्र गोरखपुर-फैजाबाद देवेंद्र प्रताप सिंह ने चार नवंबर को डीएम बस्ती को पत्र लिखा था। उन्होंने तीन माह से अवकाश पर चल रहीं जिला गन्ना अधिकारी मंजू सिंह पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा था कि जिला गन्ना अधिकारी के काफी समय से अवकाश पर चलने के कारण विभागीय कार्य प्रभावित हो रहा है। पत्र में कहा था कि डीसीओ बस्ती सरकारी सीयूजी नंबर भी लेकर चली गई हैं, जो नियम विरुद्ध है। उनका प्रभार डीसीओ गोरखपुर को दिया गया है, जो लगभग तीन माह में एक बार ही बस्ती आए हैं। ऐसे में डीसीओ बस्ती का प्रभार किसी जिला स्तरीय अधिकारी को दिए जाने तथा सीयूजी नंबर लेकर अवकाश पर जाने वाली जिला गन्ना अधिकारी (डीसीओ) पर कार्रवाई करने की मांग की गई थी।