Basti News: मारपीट में युवक की मौत होने पर भाई-बहन और पिता पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज

Basti News: मारपीट में युवक की मौत होने पर भाई-बहन और पिता पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज

उप्र, बस्ती जिले के कलवारी थानाक्षेत्र के गंगापुर में जादू-टोना करने की बात को लेकर दो हुए मारपीट में एक व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने तीन लोगो के ​​खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। मामला शुक्रवार की देर रात एएसपी ओपी सिंह गंगापुर गांव पहुंचे और पूछताछ कर घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि मृतक रामआशीष (60) के बेटे सुनील की तहरीर पर इसी गांव के सुरजीत, उसकी बहन अंजली और पिता जोखन के खिलाफ गैरइरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है।

 

गंगापुर माझा निवासी रामआशीष (60) गांव के ही सुजीत के घर गुरुवार को दिन में करीब एक बजे पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने गांव निवासी सुजीत की बहन अंजलि पर अपनी बेटी के ऊपर जादू-टोना करने की शिकायत सुजीत से की। इसी बात को लेकर सुजीत और रामआशीष एक-दूसरे से विवाद करने लगे। कहासुनी के बाद बात हाथापाई तक जा पहुंची थी। रामआशीष के बेटे सुनील ने तहरीर में आरोप लगाया है कि बच्चों के विवाद को लेकर उनके पिता को विपक्षियों ने अपशब्द कहा। उनके घर पर चढ़कर पिता राम आशीष को बुरी तरह से मारापीटा। चोट लगने से पिता बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। ग्रामीणों की मदद से परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनरहा ले जाया गया। यहां पहुंचते ही चिकित्सक ने रामआशीष को मृत घोषित कर दिया था।
सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था। मृतक के बेटे की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। एएसपी ओपी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान एसओ भानुप्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

Back to top button