चोरों ने बन्द घर के पीछे नकब लगाकर चोरी की घटना को दिया अंजाम,पुलिस जांच में जुटी 

मसकनवा कस्बें मे एक के बाद एक चोरियों की घटनाओं का सिलसिलेवार जारी,पुलिस रात्रि गस्त पर खड़े हो रहे सवाल 

 

गोंडा। जिले के मसकनवां कस्बे में चोरियों का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है। बीती रात मसकनवां-गौरा चौकी रोड स्थित अर्चना प्रिटिंग प्रेस के सामने एक बन्द घर मे चोरों ने घर के पीछे से नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मकान मालिक रोजी-रोटी के सिलसिले में परिवार सहित बाहर रहता है। पड़ोसियों द्वारा पुलिस को चोरी की सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पन्द्रह दिन पहले चोरों ने इसी से कुछ दूरी पर एक घर के पीछे लगे रोशनदान को तोड़कर दुकान मे प्रवेश कर हजारों का सामान उड़ाया था।
मिली जानकारी के मुताबिक छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मसकनवां कस्बे के मसकनवां- गौरा चौकी मार्ग पर स्थित अर्चना प्रिटिंग प्रेस के सामने सड़क की दूसरी पटरी पर संतोष उर्फ संतोखी गुप्ता का घर है,वह परिवार सहित गुजरात प्रान्त के सूरत में रहकर रोजी रोटी का कार्य करते हैं। घर की चाभी अपने भतीजे विजयी गुप्ता को दे रखा है। मंगलवार सुबह लगभग दस बजे विजयी गुप्ता घर में खड़ी अपनी बाइक निकालने आये तो जैसे शटर उठाया तो देखा घर के सामान बिखरे थे। घर के आखिरी छोर पर पहुंचे तो देखा कि दीवार कटी थी। घर में नकब लगाकर चोरों ने अन्दर घुसकर चोरी की घटना कारित की है। उन्होंने तत्काल पड़ोसियों को बताया और मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने मसकनवा पुलिस चौकी प्रभारी महेश नरायन गुप्ता को घर में चोरी होने की सूचना दी। चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया है। मकान मालिक के न होने से यह यह पता नही चल सका है कौन सा सामान चोर ले गये हैं व कितने का नुकसान हुआ है। मकान मालिक के भतीजे ने बताया है की चोरी की सूचना उनको दे दी गयी है और वह ट्रेन पकड़कर घर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि इसी से सौ मीटर की दूरी पर चोरों ने बीते 25/26 अक्टूबर 2024 को पन्द्रह दिन पहले बद्री प्रसाद गुप्ता के दुकान में घर के पीछे लगे रोशन दान को तोड़कर दुकान में प्रवेश कर नगदी सहित हजारों का सामान उडाया था। जिसका मुकदमा पीड़ित ने दर्ज कराया था। लेकिन पन्द्रह दिन बाद भी पुलिस चोरो तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई और उसी के थोड़ी पर दूसरी घटना घट गयी। जो पुलिस की रात गस्त पर सवाल खड़े कर रही है। व्यापारियों की मानें तो थाना प्रभारी रात मे कस्बे से गुजरते है तो तेज रफ्तार गाड़ी पर लगे हूटर बजाते निकल जाते हैं,इधर-उधर देखते नही जिससे चोर हूटर की आवाज सुनकर इधर-उधर हो जातें है।
छपिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ने बताया की घटना की जानकारी है,जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

बाक्स

मसकनवां- चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरो ने दिन-दिहाड़े बाइक उड़ाई

मसकनवां- बभनान रोड पर स्थित कमल चाय के दुकान के पीछे मसकनवा रेलवे-स्टेशन कैंपस मे सोमवार को दिन के लगभग दो बजे थाना छपिया अन्तर्गत ग्राम महमूदपुर निवासी राम प्रकाश पाण्डेय अपनी हीरो पैशन बाइक यूपी 51एई3904 लाक खड़ी कर विकास खण्ड छपिया मुख्यालय में सचिव से मिलने गये थे,लौटकर आये देखा तो बाइक गायब थी। जिसके संबंध मे उनके द्वारा छपिया पुलिस को लिखित तहरीर दी गई। छपिया पुलिस ने तहरीर की एक प्रति रखकर दूसरे प्रति पर थाने की मोहर लगाकर दी है। मसकनवा पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर इस दिन-दिहाड़े बाइक चोरी की हुई घटना से लोगों मे पुलिस के कार्यप्रणाली पर काफी असंतोष है।

Back to top button