आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में विनीत गोयल पर आरोप

राज्यपाल ने सीएम को लिखा पत्र, मांगा पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट

अशोक झा, कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के रेप- मर्डर मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय ने पुलिस पर बड़े आरोप लगाए हैं। मामले खबरों के बीच राजभवन ने सीएम ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा है। जिसमें सरकार से जवाब मांगा गया है। राजभवन की ओर भेजे गए पत्र में आरोपों को लेकर ममता सरकार को तथ्यात्मक स्थिति और राज्य सरकार के रुख से अवगत कराने को कहा है। राजभवन की ओर सरकार को भेजे गए पत्र में लिखा गया, “आर.जी. कर कथित बलात्कार और हत्या मामले के संबंध में 12.11.2024 को मीडिया द्वारा चलाई गई परेशान करने वाली खबरें, जिसमें 11.11.2024 को सियालदह कोर्ट में कार्यवाही के बाद मुख्य आरोपी संजय रॉय ने कथित तौर पर आरोप लगाया गया कि उन्हें (संजय रॉय) कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त विनीत गोयल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा फंसाया गया था, एचजी ने राज्य सरकार से मामले को देखने और उन्हें तथ्यात्मक स्थिति और राज्य सरकार के रुख से जल्द से जल्द अवगत कराने का आग्रह किया है।” कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप- मर्डर केस को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की। इस घटना के बाद पूरे पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और देश भर के डॉक्टरों ने कोलकाता में प्रदर्शनरत जूनियर डॉक्टरों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की। 2 नवंबर को पश्चिम बंगाल की सियालदह कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रेप और हत्या मामले में संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय किए और ट्रायल 11 नवंबर से शुरू हो चुका है। आरजी कर मामले में पहले दिन की सुनवाई पूरी होने के बाद जब संजय रॉय को कोर्ट से वापस जेल ले जाया जा रहा था उसी दौरान उसने चिल्लाकर कहा, “उन्होंने मुझे फंसाया है, मुझे बोलने तक नहीं दिया, वे बड़े अधिकारी हैं, मैं उनका नाम लूंगा। विनीत गोयल और स्पेशल डीसी ने साजिश रची और मुझे फंसाया। उन्होंने मामले की शुरुआती जांच की और मुझे फंसा दिया।”

Back to top button