Basti News: सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल प्रतियोगिता में ब्लू हाउस बना चैम्पियन

Basti News: सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल प्रतियोगिता में ब्लू हाउस बना चैम्पियन

उप्र बस्ती जिले में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक खेल समारोह का समापन हुआ। खेल प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ओवर ऑल चैम्पियन बना। ओवर चैम्पियन बनने पर हाउस वार्डन गरिमा सिंह, हाउस कैप्टन अंश पांडे और उनकी टीम ने विजेता ट्रॉफी प्राप्त की। दूसरे नंबर पर ग्रीन हाउस टैगोर सदन रहा। विजेता खिलाड़ियों को प्रबंध निदेशक राजीव कुमार व ज्वाइंट डायरेक्टर सोनी कुमारी ने पुरस्कार प्रदान किया।

ग्रीन हाउस बना उप विजेता

प्रतियोगिता के अंतिम दिन रिले रेस हुआ। सीनयर ब्वायज 400 मीटर में यलो हाउस प्रथम, ब्लू हाउस द्वितीय रहा। सीनियर बालिका 400 मीटर रेस में रेड हाउस विजेता रहा। ग्रीन हाउस की टीम को दूसरा स्थान मिला। 400 मीटर जूनियन बालिका में ब्लू हाउस को जीत मिली। बालिकाओं के टेबल टेनिस में ग्रीन हाउस की स्तुति ने प्रथम स्थान हासिल किया। ऊंची कूद सीनियर ब्वायज में ग्रीन हाउस के तन्मय प्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस में ग्रीन हाउस के तारिक परवेज ने जीत हासिल की। सीनियर ब्वायज 400 मीटर सिंगल रेस में यलो के आदित्य प्रताप सिंह को जीत मिली। प्रधानाचार्या ईवलिन एफ लाल, चीफ कोऑर्डिनेटर शालिनी श्रीवास्तव, अभिलाष चौहान, स्वाती गौड़, प्रीति आदि मौजूद रहे।

Back to top button