भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के पुराछात्रों ने कुलपति सुधीर कुमार जैन से की मुलाकात

 

वाराणसी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर, के पुरा छात्रों के समूह ने कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन से मुलाकात की और काशी हिन्दू विश्वविद्लाय के गौरवपूर्ण इतिहास व यात्रा के बारे में जाना। 22 सदस्यीय इस समूह में आईआईटी कानपुर से 1970 में इंजीनियरिंग करने वाले पुराछात्र शामिल थे। समूह के साथ संवाद के दौरान कुलपति जी ने बताया कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के किसी भी अन्य संस्थान के मुकाबले अत्यंत विशिष्ट संस्थान है, जिसे महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने पूरी तरह से दानकर्ताओं के सहयोग से स्थापित किया था। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए नए अवसर उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी जा रही है। प्रो. जैन ने कहा कि किसी भी संस्थान की उन्नति के लिए यह आवश्यक है कि उस संस्थान से जुड़े लोग आकांक्षी हों तथा उनमें उन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आवश्यक क्षमताएं विकसित की जाएं। उन्होंने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है। समूह ने विश्वविद्यालय को और बेहतर जानने के क्रम में परिसर स्थित महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा किया, जिनमें मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र, भारत कला भवन, बीएचयू फार्म, ब्रोचा छात्रावास आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button