हत्या के सात आरोपितों पर लगा रासुका

हत्या के सात आरोपितों पर लगा रासुका

उप्र बस्ती जिले के कलवारी थानाक्षेत्र के गोसैसीपुर में इसी साल 10 फरवरी को हुई हत्या की वारदात में पुलिस ने सात आरोपितों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष कलवारी ने बताया कि सभी आरोपी जेल में निरूद्ध हैं। आरोपी जमानत पर छूटने का प्रयास कर रहे थे। जिसे देखते हुए क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के डीएम अंद्रा वामसी व एसपी गोपालकृष्ण चौधरी स्तर से सभी सात आरोपितों पर रासुका (एनएसए) की कार्रवाई की गई है। जेल में आरोपितों को पुलिस टीम ने रासुका का तामिला करा दिया है। कलवारी थानाक्षेत्र के गोसैसीपुर में गत दस फरवरी को राममिलन चौधरी की लाठी-डंडे व फरसे से हमला कर हत्या कर दी गई थी। साथ ही राममिलन के लड़के विशाल चौधरी का हमलावरों ने बांया पैर काटकर अलग कर दिया था। उस पर जानलेवा हमला करने के बाद राममिलन की बहन माला देवी जब बीच-बचाव करने पहुंची तो उन्हें भी लाठी-डंडे से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। भूमि विवाद को लेकर दहशत फैलाने वाली इस वारदात में मृतक राममिलन के भतीजे विकास ने कलवारी थाने पर तहरीर दी थी। इसके आधार पर हरिशंकर उर्फ रावण, सूर्यप्रकाश उर्फ जगलर, रामदास, अंगद, उदयशंकर उर्फ सोनू, रामनरेश और वीरेंद्र निवासी गोसैसीपुर के खिलाफ आईपीसी 147, 148, 149, 302, 307, 452, 325, 326, 323, 504 के साथ 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जिला कारागार बस्ती भेज दिया था। जमानत कराने के प्रयास में जुटे सभी आरोपितों पर पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई कर दी है। जेल पहुंचकर थानेदार ने सभी आरोपितों को रासुका का तामिला भी करा दिया है।

Back to top button