Basti News: बाढ़ कार्य खंड कार्यालय में गबन के आरोप में दो पूर्व एक्सईएन पर केस दर्ज
Basti News: बाढ़ कार्य खंड कार्यालय में गबन के आरोप में दो पूर्व एक्सईएन पर केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले में बाढ़ कार्य खंड प्रथम में सरकारी धन के गबन और वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। बाढ़ खंड प्रथम बस्ती के दो सहायक अभियंताओं ने कोतवाली में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। मामला करीब सात-आठ साल पुराने गबन से संबंधित है। मुकदमे में दो सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंताओं को नामजद किया गया है। आरोप है कि एक मद का पैसा गलत तरीके से दूसरे मद में खर्च कर दिया गया। कोतवाल राणा डीपी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
बाढ़ कार्य खंड प्रथम के सहायक अभियंता इं. धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बाढ़ कार्य खंड प्रथम बस्ती के अधिशासी अभियंता रहे वीरेन्द्र कुमार सिंह ने शासकीय क्षति करते हुए 25 लाख आठ हजार रुपया का गबन कर लिया। तत्कालीन एक्सईएन वीरेन्द्र कुमार वर्तमान में सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इसके बाद यह गबन का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एसआई संदीप कुमार यादव को सौंपी गई है। कोतवाली में ही दूसरा मुकदमा सहायक अभियंता इं. शीलभद्र सिंह ने दर्ज कराया है। यह मामला भी बाढ़ कार्य खंड से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि प्रकरण सात से आठ साल पुराना है। शासन स्तर से हुई जांच के बाद मिले निर्देश के अनुपालन में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक मद का पैसा दूसरे मद में गलत तरीके से खर्च किए जाने का मामला है।
उन्होंने कोतवाली में सौंपी तहरीर में आरोप लगाया है कि बाढ़ कार्य खंड प्रथम बस्ती के तत्कालीन अधिशासी अभियंता हरि नरायन सिंह ने शासकीय क्षति करते हुए 53.96 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता की। तत्कालीन एक्सईएन हरि नरायन सिंह भी वर्तमान में सेवानिवृत्त हो चुके हैं। प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने आईपीसी 409 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई अजय सिंह को सौंपी है।