दो युवती व किशोरी को भगा ले जाने पर तीन नामजद
दो युवती व किशोरी को भगा ले जाने पर तीन नामजद
उप्र बस्ती जिले के वाल्टरगंज पुलिस ने युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में केस दर्ज किया है। इस संबंध में युवती के परिवार वालों ने तहरीर दी है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि इसी थानाक्षेत्र के बक्सई निवासी अरुण उनकी पुत्री को 20 जुलाई को भगा ले गया। वहीं कलवारी पुलिस ने आफताब उर्फ नूर मोहम्मद पर गांव की किशोरी को भगा ले जाने के आरोप में केस दर्ज किया है। जबकि सोनहा थाने में युवती को भगा ले जाने के मामले में रुधौली थानाक्षेत्र के महरा देउर निवासी रवि पर केस दर्ज किया है।