मुलायम के भतीजे आर्यन लद्दाख की शिरिंग के साथ लेंगे सात फेरे
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक स्व मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव के छोटे बेटे आर्यन यादव बहुत जल्द परिणय सूत्र में बंधने जा रहे है। पूरे परिवार की मौजूदगी में दिल्ली में रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम संपंन हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता यादव के बेटे अभिषेक उर्फ अंशुल यादव के भाई आर्यन यादव और शिरिंग 6 मार्च को विवाह बंधन में बंधेगे।
आर्यन यादव की शादी बचपन की स्कूल फ्रेंड लद्दाख की शिरिंग से होने जा रही है। शिरिंग और आर्यन स्कूल में साथ साथ पढ़े थे । शिरिंग के पिता ठेकेदार व कारोबारी हैं और शिरिंग वर्तमान में दिल्ली हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहीं हैं । आर्यन यादव की रिंग सेरेमनी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव विधायक शिवपाल सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता यादव, राजपाल यादव, सांसद बदायूं आदित्य यादव, सांसद आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव, सांसद फिरोजाबाद अक्षय यादव, करहल विधायक तेज प्रताप यादव, सांसद डिंपल यादव, सपा के राष्ट्रीय सचिव अनुराग यादव, अभिलाषा यादव, राजलक्ष्मी यादव, समेत समेत पूरा परिवार मौजूद रहा। आर्यन की प्रारंभिक शिक्षा गृह जनपद में हुई है। इसके बाद कक्षा 7 से 12 तक की पढ़ाई उन्होंने डीपीएस नोएडा से की। कुछ समय तक दिल्ली यूनीवर्सिटी में बीकॉम आनर्स की पढ़ाई की। यहां पढ़ाई में उनका मन नहीं लगा तो बीएससी इन बिजनेस करने के लिए कारडिफ यूनिवर्सिटी, यूके चले गए। वर्ष 2015 से 2018 तक की पढ़ाई इंग्लैंड में पूरी की। इसके बाद 2019 में आस्ट्रेलिया की यूनीवर्सिटी ऑफ सिडनी से मास्टर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की। इसी यूनीवर्सिटी में उनके चचेरे भाई और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी पढ़ाई कर चुके हैं। आर्यन यादव वर्तमान में इटावा जिले के युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय है और शिवपाल यादव, डिंपल यादव के चुनाव में काफी सक्रिय रहे।