काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर फेंका पत्थर एसी कोच का कांच टूटा

 

हरदोई। नई दिल्ली से चलकर बनारस जा रही 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर शाहजहांपुर के रोजा जंक्शन के निकट किसी अराजकतत्व द्वारापत्थर चलाया गया। पत्थर एसी कोच की एक खिड़की पर लगा जिससे कांच टूट गया।

ट्रेन को हरदोई जनपद के शाहाबाद रेलवे स्टेशन पर रात 8:11 मिनट पर आरपीएफ के कांस्टेबल रिशाव ने अटेंड किया। आरपीएफ द्वारा ट्रेन के अंदर फैले कांच के टुकड़ों को सफ़ाई कराई गई।
शाहाबाद आरपीएफ ने घटना की जानकारी शाहजहांपुर आरपीएफ को साझा की जिसके बाद शाहजहांपुर रेलवे सुरक्षा बल की पोस्ट पर रेल अधिनियम की धारा 153 एक्ट अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।

Back to top button