Basti News: पैथाेलॉजी सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग का छापा पैथोलॉजी सेंटर सील

Basti News: पैथाेलॉजी सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग का छापा पैथोलॉजी सेंटर सील

उप्र बस्ती जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को सीएचसी सांऊघाट पहुंची। यहां बिना पंजीयन के संचालित एक पैथोलॉजी पर छापेमारी की, जांच के दौरान कोई वैध कागजात नहीं मिले। टीम ने पैथोलॉजी को सील कर दिया।
नोडल अधिकारी और डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह ने बताया कि चार दिन पहले आधा दर्जन लोगों ने डीएम को शिकायती-पत्र देकर अवैध पैथोलॉजी के संचालन की शिकायत की। मौके पर टीम पहुंची तो सीएचसी सांऊघाट के बगल संचालित सूरज पैथोलॉजी में जांच हो रही थी। मौके पर मिले व्यक्ति से रजिस्ट्रेशन कागजात मांगे, लेकिन वह कोई वैध कागज नहीं दिखा पाया। टीम ने पैथोलॉजी को तत्काल प्रभाव से सील करा दिया। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि संचालक को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। एफआईआर के लिए भी प्रार्थना-पत्र थाने में दिया जाएगा।

Back to top button