बंगाल के दिनहाटा में मिला पाकिस्तान का मोर्टार शेल, 1971 की लड़ाई के समय का होने की संभावना
जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
अशोक झा, सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के बांग्लादेश सीमांत कूचबिहार जिले के दिनहाटा इलाके में एक निर्माण कार्य के दौरान ‘पाकिस्तान’ लिखा हुआ मोर्टार शेल मिलने से सनसनी फैल गई।स्थानीय मजदूरों ने इस विस्फोटक को देखकर तुरंत बीएसएफ को सूचित किया, जिसके बाद बीएसएफ और उनकी बम निरोधक टीम ने मौके पर पहुंचकर शेल को निष्क्रिय किया।घटना दिनहाटा के चौधरीहाट ग्राम पंचायत के झिकरी इलाके की है। निर्माण कार्य में जुटे मजदूर जब खुदाई कर रहे थे, तभी एक मजदूर का औजार किसी लोहे जैसी वस्तु से टकरा गया। पहले तो मजदूर समझ नहीं पाए लेकिन जैसे ही उन्हें अंदाजा हुआ, उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि जमीन के नीचे से एक बड़ा बम जैसा दिखने वाला शेल बाहर झांक रहा है।’पाकिस्तान’ लिखे होने से बढ़ी चिंता स्थानीय लोगों ने तुरंत बीएसएफ को इस बारे में जानकारी दी। बीएसएफ जवान और उनकी बम निरोधक टीम ने मौके पर पहुंचकर शेल को निष्क्रिय कर दिया। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मोर्टार शेल वहां कैसे पहुंचा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि 1971 की जंग के समय का यह बम हो सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह शेल 1971 के भारत-बांग्लादेश युद्ध के समय संभवतः पाकिस्तान की ओर से गिराया गया था जो नहीं फटने की वजह से जमीन के अंदर पड़ा हुआ था। उस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा क्षेत्र में मोर्टार शेल का व्यापक इस्तेमाल हुआ था।इस संबंध में दिनहाटा के एसडीपीओ धिमान मित्रा ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान यह मोर्टार शेल बरामद हुआ। सूचना मिलते ही बीएसएफ को बुलाया गया, जिन्होंने शेल को सुरक्षित निष्क्रिय कर दिया। फिलहाल, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।