एसएसबी के स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृहमंत्री सिलीगुड़ी में
पूरे दिन रहेंगे रानीडांगा एसएसबी कैंप मुख्यालय में, शाम को जायेंगे दिल्ली
अशोक झा, सिलीगुड़ी: गृहमंत्री अमित शाह सुबह 10.55 बजे परेड स्थल, एसएसबी फ्रंटियर मुख्यालय सिलीगुड़ी पहुंचेंगे। इस दौरान वे एसएसबी रेजिंग डे और बॉर्डर डिफेंस फोर्स रेसिडेंस, आईसीपी पेट्रापोल का उद्घाटन करेंगे। दोपहर बाद 2 बजे एसएसबी फ्रंटियर मुख्यालय में क्षेत्र मूल्यांकन रजिस्टर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवानाा होंगे।गौरतलब है कि एसएसबी के सिलीगुड़ी फ्रंटियर मुख्यालय, रानीडांगा में स्थापना दिवस से पहले बुधवार को डीजी परेड का आयोजन किया गया। एसएसबी के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद मौजूद रहे। इस दिन परेड के जरिए एसएसबी के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद को सलामी दी गई। इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।इस दौरान महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि इस वर्ष 20 दिसंबर को स्थापना दिवस कार्यक्रम एसएसबी के सिलीगुड़ी फ्रंटियर मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि एसएसबी देश की सुरक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।शुक्रवार शाम को वह दिल्ली वापस लौट जाएंगे। शाह की इस त्वरित यात्रा में भाजपा का कोई कार्यक्रम या आयोजन नहीं है।लोकसभा चुनाव के बाद यह शाह का बंगाल का दूसरा दौरा है। उत्तर बंगाल में वह मुख्य रूप से केंद्रीय सरकार के अधीनस्थ सशस्त्र पुलिस बलों के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। नेपाल और भूटान की सीमा सुरक्षा करने वाला सशस्त्र पुलिस बल ‘सशस्त्र सीमा बल’ (SSB) कहलाता है। शुक्रवार को इसका स्थापना दिवस है। इसी अवसर पर शाह परेड और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, गुरुवार रात 10:15 बजे के आसपास शाह सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाईअड्डे पर पहुंचे। रात को वह SSB के मुख्यालय में रहेंगे। सुबह वहां से वह SSB के परेड ग्राउंड पर जाएंगे।दोपहर 1 बजे तक SSB का कार्यक्रम चलेगा। वहां उनके मुख्यालय में ही शाह दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद शाम को वह SSB के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। बागडोगरा से शाम 3:10 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।पिछले महीने शाह बंगाल आए थे। 27 नवंबर को कुछ घंटों के लिए वह पश्चिम बंगाल में भाजपा के सदस्यता अभियान का उद्घाटन करने आए थे। कुछ सरकारी कार्यक्रम भी थे। आमतौर पर इस तरह की यात्राओं में शाह सरकारी कार्यक्रमों के साथ पार्टी के कार्यक्रम भी रखते हैं, लेकिन इस बार वह पार्टी का कोई कार्यक्रम नहीं रख रहे हैं। बंगाल भाजपा सूत्रों से पता चला है कि केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत करने के लिए सिलीगुड़ी पहुंचेंगे पार्टी के राज्य अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार। वह शाह के साथ रहेंगे। इस दौरान उनके बीच पार्टी सदस्यता अभियान, बंगाल में अध्यक्ष पद का बदलाव आदि पर चर्चा हो सकती है, ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि, भाजपा के राज्य नेताओं का कहना है कि ऐसा कोई संभावना नहीं है।